SBI की यह कंपनी भी ला सकती है IPO, आप भी बन सकते हैं इन्वेस्टर
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए आकर्षक ऑफर है. SBI की कंपनी SBI कार्ड IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
SBI की एबसीआई कार्ड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है.(Dna)
SBI की एबसीआई कार्ड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है.(Dna)
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए आकर्षक ऑफर है. SBI की कंपनी SBI कार्ड IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए उसे जरूरी एप्रूवल लेना होगा.
IPO पर बातचीत जारी
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि IPO लाने के बारे में कंपनी प्रबंधन में बातचीत चल रही है. एसबीआई कार्ड द्वारा बुक रनिंग लीड प्रबंधकों (BRLM) के लिए जारी रिक्वेस्ट प्रपोजल के अनुसार कंपनी IPO बाजार से कैपिटल जुटाना चाह रही है.
SBI का शेयर 74 प्रतिशत
कंपनी बिक्री पेशकश के जरिये 14 प्रतिशत पेड कैपिटल (13.05 करोड़ शेयर) निकालने और 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करना चाहती है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एबसीआई कार्ड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार के सुधरने पर लाएंगे IPO
एबसीआई कार्ड के MD और CEO हरदयाल प्रसाद ने कहा कि आगे चलकर हम आईपीओ पर फैसला करेंगे. इस पर फैसला प्रमोटर लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी बाजार में उतार-चढ़ाव है और आईपीओ पर फैसला बाजार स्थिति को देखकर तय किया जाएगा.
06:25 PM IST