डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ और कमजोर, 23 पैसे की गिरावट के साथ 73.68 पर हुआ बंद
मंगलवार को रुपये की विनिमय दर 23 पैसे नरम पड़ कर 73.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई
डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की कमजोरी के साथ हुआ बंद
डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की कमजोरी के साथ हुआ बंद
दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू बाजारों से विदेशी पूंजी की सतत निकासी के बीच शेयर बाजार में गिरावट के बीच मंगलवार को रुपये की विनिमय दर 23 पैसे नरम पड़ कर 73.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कल की तुलना में 73.58 पर कमजोर खुला. आयातकों की ओर से डॉलर की मांग की मजबूती के चलते यह 73.70 तक हल्का हो गया.
बाद में रुपये में कुछ सुधार आया. कारोबार के अंत में इसकी विनिमय दर पिछले बंद से 23 पैसे की हानि के साथ 73.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई.
बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली और आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने से रुपये पर दबाव कायम हो गया. सोमवार को रुपया दो पैसे नरम हो कर 73.45 पर लगभग बंद हुआ था.
मंगलवार को शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली. बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स और निफ्टी में काफी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 176.27 अंक टूटकर 33,891.13 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 52.45 अंक के नुकसान से 10,200 अंक से नीचे चला गया.
08:15 PM IST