ऑल टाइम लो पर फिसलने के बाद रुपए ने दिखाया दम, लगातार तीसरे दिन तेजी; जानें अभी कहां है
लगातार दूसरे दिन विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में खरीदारी की है. नतीजन रुपए ने दम दिखाया और लगातार तीसरे दिन यह मजबूती के साथ बंद हुआ. ऑल टाइम लो पर पहुंचने के बाद यह 55 पैसे सुधर चुका है.
ऑल टाइम लो पर पहुंचने के बाद भारतीय रुपए ने दम दिखाया और गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ. रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की मजबूती के साथ 82.58 के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.11 के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था. पिछले तीन सत्रों में रुपया 55 पैसे मजबूत हुआ है. विदेशी निवेशकों की लिवाली से सेंटिमेंट सुधरा है.
FII ने लगातार दूसरे दिन खरीदारी की
FII ने आज 1525 करोड़ रुपए की खरीदारी की. DII ने 5797 करोड़ रुपए की खरीदारी की. गुरुवार को इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने कुल मिलाकर 7322 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. FII ने बुधवार को 614 करोड़ रुपए और DII ने 125 करोड़ रुपए यानी कुल मिलाकर 739 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी. उससे पहले मंगलवार को FII ने 495 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी. सोमवार को FII ने 1901 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी.
बुधवार को रुपए में 2 महीने की सबसे बड़ी तेजी
गुरुवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.55 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.36 से 82.61 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से 14 पैसे की बढ़त के साथ 82.58 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बुधवार को रुपए ने दो महीने से अधिक समय में एक दिन की सर्वाधिक बढ़त दर्ज की थी और डॉलर के मुकाबले 27 पैसे बढ़कर 82.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
क्रूड ऑयल में गिरावट
TRENDING NOW
इससे पहले इस साल 16 जून को रुपए में 35 पैसे की बढ़त देखी गई थी. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 फीसदी बढ़कर 103.62 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.37 फीसदी घटकर 83.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:00 PM IST