IPO में पैसा लगाने का आ रहा है मौका, सेबी ने दिखा दी हरी झंडी, खाते में तैयार रखें पैसा
NBFC Manappuram Finance की सब्सिडियरी Asirvad Micro Finance को मार्केट रेगुलेटर SEBI की ओर से आईपीओ से पैसा जुटाने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने सेबी के पास 4 अक्टूबर, 2023 को आईपीओ के लिए पेपर्स डाले थे.
IPO में निवेश करना चाहते हैं तो एक बढ़िया मौका तैयार हो रहा है. एक फाइनेंशियल कंपनी जल्द ही अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर ला रही है. NBFC Manappuram Finance की सब्सिडियरी Asirvad Micro Finance को मार्केट रेगुलेटर SEBI की ओर से आईपीओ से पैसा जुटाने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने सेबी के पास 4 अक्टूबर, 2023 को आईपीओ के लिए पेपर्स डाले थे.
क्या होगी फेस वैल्यू? (Asirvad Micro Fin IPO)
माइक्रो फाइनेंस कंपनी के IPO में 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू रखी गई है. ये 1500 करोड़ का फ्रेश इशू है. कंपनी की ओर से SEBI के पास जमा किए गए DRHP में कंपनी इस आईपीओ से जुटाए गए फंड का भविष्य में बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूंजी आधार बढ़ाने पर इस्तेमाल करेगी.
क्या करती है कंपनी?
Asirvad Micro Finance मणप्पुरम फाइनेंस की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है. जो कम आय वाली महिलाओं और बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों को सशक्त बनाने की कोशिश में माइक्रोफाइनेंस लोन ऑफर करती है.
TRENDING NOW
JM Financial Ltd., Kotak Mahindra Capital Company Ltd., Nomura Financial Advisory and Securities (India) Pvt. Ltd. और SBI Capital Markets Ltd इस के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और Link Intime India Pvt. Ltd. आईपीओ की रजिस्ट्रार है.
01:43 PM IST