खुल गया है TBO Tek का IPO, कमाई होगी या नहीं, जानें अनिल सिंघवी की राय
TBO Tek IPO में 400 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और कुछ शेयरधारकों की 12,508,797 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. आइए जानते हैं कंपनी के बारे में और ये भी कि इसमें आपको पैसा लगाना है या नहीं.
ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से जुड़ी कंपनी TBO Tek Ltd का IPO (Initial Public Offering) आज बुधवार से खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 875-920 प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. आज Aadhaar Housing Finance का IPO भी खुला है. कंपनी के अनुसार पब्लिक ऑफरिंग में 400 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और कुछ शेयरधारकों की 12,508,797 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. आइए जानते हैं कंपनी के बारे में और ये भी कि इसमें आपको पैसा लगाना है या नहीं.
TBO Tek IPO Details
टीबीओ टेक वैश्विक यात्रा और पर्यटन उद्योग में एक अग्रणी यात्रा वितरण मंच है. यह 30 जून 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और सप्लायर्स को सेवाएं प्रदान कर रहा था. कंपनी के अनुसार पब्लिक ऑफरिंग में 400 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और कुछ शेयरधारकों की 12,508,797 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. और जैसाकि हमने बताया प्राइस बैंड 875-920 रुपये रखा गया है.
TRENDING NOW
TBO Tek IPO में पैसे लगाएं या नहीं?
अच्छी क्वॉलिफिकेशन वाले अनुभवी प्रोफेशनल प्रमोटर्स हैं. Niche बिजनेस मॉडल है. यूनीक बिजनेस मॉडल है. एंट्री बैरियर कम है. पिछले 3 साल का फाइनेंशियल ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. वैल्युएशंस भी आकर्षक है. निगेटिव अगर देखें तो एक बात तो ये है कि होटल बिजनेस पर इनकी पूरी तरह निर्भरता है. भविष्य में ऊंची ग्रोथ मेंटेन करना थोड़ा चुनौती भरा हो सकता है.
ऐसे में TOB Tek IPO में बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है.
01:39 PM IST