Gold Silver Price: सोना-चांदी खरीदने वालों को झटका,आज फिर कीमत में आया उछाल; जानें आपके शहर का ताजा भाव
Gold Silver Price: आज फिर सोना-चांदी का भाव बढ़ गया है. दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 70 रुपए बढ़ गया और चांदी की कीमत 520 रुपए बढ़ गई है. जानिए 24 कैरेट गोल्ड के लिए अब कितना खर्च करना होगा.
Gold Silver Price: सोना-चांदी खरीदने वालों को झटका लगा है. आज दोनों की कीमत में उछाल आया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 70 रुपए महंगा हो गया. अब 10 ग्राम सोने के लिए 59450 रुपए चुकाने होंगे. चांदी भी महंगी हो गई है. इसकी कीमत में 520 रुपए की तेजी आई है. अब एक किलो चांदी का भाव 70500 रुपए हो गया है. गुरुवार को भी दिल्ली में सोना-चांदी महंगी हुई थी. सोना 450 रुपए महंगा हुआ था, जबकि चांदी की कीमत में 815 रुपए की मजबूती आई थी.
24 कैरेट गोल्ड का क्या भाव है?
ज्वैलर्स के सबसे बड़े एसोसिएशन इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव अब 5965 रुपए प्रति ग्राम हो गया है. 22 कैरेट का भाव 5822 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 5309 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट का भाव 4832 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट का भाव 3848 रुपए प्रति ग्राम हो गया है. यह शुद्ध सोने का भाव है. इसमें मेकिंग चार्ज और जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है.
MCX पर सोना-चांदी में तेजी
MCX पर भी सोना-चांदी की कीमत में आज तेजी है. अप्रैल में डिलिवरी किया जाने वाला सोना शाम के 5.30 बजे 230 रुपए की मजबूती के साथ 59795 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा था. चांदी में भी करीब 400 रुपए की तेजी देखी जा रही है. यह 388 रुपए की मजबूती के साथ 70700 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रही है.
स्पॉट मार्केट में फिजिकल गोल्ड 1995 डॉलर पर
TRENDING NOW
इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर डिलिवरी वाला सोना फिर से 2000 डॉलर प्रति आउंस के पार पहुंच गया है. स्पॉट मार्केट में फिजिकल गोल्ड इस समय 1995 डॉलर प्रति आउंस के भाव पर बिक रहा है. चांदी का स्पॉट मार्केट रेट 23.22 डॉलर प्रति आउंस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:54 PM IST