सोने ने फिर से पकड़ी है रफ्तार, 8 मई को हर 10 ग्राम पर इतना बढ़ गया भाव, चेक कर लें कीमतें
Gold Price Today: MCX पर गोल्ड 92 रुपये (0.13%) की तेजी के साथ 71,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इस दौरान चांदी 132 रुपये (0.16%) की बढ़त के साथ 83,010 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था.
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड हाई से नीचे गिर गई थीं, लेकिन मेटल्स एक बार फिर से रोज ऊपर चढ़ रहे हैं. आज बुधवार (8 मई) को भी भारतीय वायदा बाजार में गोल्ड में तेजी आई है. इधर, सर्राफा बाजार में सोना-चांदी रोज नई उछाल भर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में कमजोरी दर्ज हो रही थी, लेकिन भारतीय वायदा बाजार में सोना चढ़कर खुला है.
कहां पहुंचे हैं सोने-चांदी के दाम?
सुबह 10:30 बजे के आसपास MCX पर गोल्ड 92 रुपये (0.13%) की तेजी के साथ 71,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इस दौरान चांदी 132 रुपये (0.16%) की बढ़त के साथ 83,010 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. मंगलवार को वायदा बाजार में सोना 71,148 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 82,878 रुपये पर बंद हुई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरे दाम
भारतीय वायदा बाजार में जहां बढ़त पर कारोबार हो रहा था, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरम पड़ा है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बीच यूएस गोल्ड 0.1% गिरकर 2,311 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. यूएस गोल्ड भी 0.3% गिरकर 2,316 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. डॉलर इंडेक्स 0.1% चढ़ा था, जिससे गोल्ड में थोड़ी नरमी आई है.
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम
वैश्विक बाजारों में मंगलवार को दिखी मजबूती के रुख के अनुरूप बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये की बढ़त के साथ 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की कीमत भी 700 रुपये के उछाल के साथ 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
11:13 AM IST