Tata Motors Q4 Results Preview: नतीजों के पहले चढ़ गया Stock, मुनाफे और वॉल्यूम में बड़े उछाल का अनुमान
Tata Motors के आज नतीजे आने वाले हैं. इसके पहले शेयरों में तेज उछाल देखी जा रही है. स्टॉक 0.85% की तेजी के साथ 1039 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था.
Tata Group की दिग्गज कंपनी Tata Motors के आज नतीजे आने वाले हैं. इसके पहले शेयरों में तेज उछाल देखी जा रही है. स्टॉक 0.85% की तेजी के साथ 1039 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था. चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में तेज उछाल की उम्मीदें हैं.
Tata Motors के नतीजों पर क्या है अनुमान? (Tata Motors Q4FY24 (Conso) (yoy) Preview)
Revenue 119800 CR VS 105932 CR UP 13.1%
Adjusted EBITDA 17500 CR VS 12796 CR UP 36.8%
Adjusted Margin 14.6% VS 12.1%
PAT 6900 CR VS 5408 CR UP 28%
Adjusted PAT 6900 CR VS 5623 CR UP 23%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Forex Gain 318cr (Adjusted in EBITDA)
Exceptional Loss 215 cr (Adjusted PAT)
% Change YOY Volume Realization
JLR +17% -2.5%
India CV -9.3% +13%
India PV +14.6% +4.5%
नए मॉडल्स के मज़बूत मांग से JLR के वॉल्यूम बढ़ने का अनुमान
CV कारोबार में लिए प्राइस hike के चलते realization बढ़ने की उम्मीद
बेहतर ऑपरेटिंग परफॉरमेंस और कमोडिटी tailwinds से मार्जिन में बढ़त संभव
Tax rebate न होने के कारण मुनाफे पर असर पढ़ सकता हैं
11:34 AM IST