अक्षय तृतीया के पहले सोने पर आई खुशखबरी, दाम हो गए धड़ाम; बाजार जाने से पहले देख लें रेट
Gold Price Today: सोने के दाम सर्राफा बाजार से लेकर वायदा बाजार दोनों ही जगह पर गिर गए हैं. यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना सुस्त चल रहा है.
Gold Price Today: अक्षय तृतीया त्योहार के पहले भारतीय बाजारों में सोने पर अच्छी खबर आ रही है. सोने के दाम सर्राफा बाजार से लेकर वायदा बाजार दोनों ही जगह पर गिर गए हैं. यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना सुस्त चल रहा है.
MCX पर कहां पहुंचा सोना?
भारतीय वायदा बाजार में सोना गुरुवार (9 मई) को 34 रुपये की गिरावट के साथ 71,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. हालांकि, इसमें लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले कारोबार में मेटल 71,127 पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की चमक बरकरार है. सिल्वर आज 194 रुपये (0.23%) की तेजी के साथ 83,188 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. पिछले कारोबार में 82,994 रुपये पर बंद हुई थी.
ग्लोबल बाजारों में आई सुस्ती
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती पर लेकर फेड के सदस्यों की ओर से बयान के इंतजार में बुलियन मार्केट थोड़ा सुस्त चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.2% गिरकर 2,308.29 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.3% गिरकर 2,316.30 पर आया है. इसके पीछे डॉलर में तेजी भी है. ब्याज दरों में कटौती के बीच डॉलर में 0.1% की तेजी आई है.
सर्राफा बाजार में भी सस्ता हुआ सोना
बुधवार को वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये की हानि के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
10:36 AM IST