Festive Jobs! अगले एक से डेढ़ महीने में 75 हजार हायरिंग करेगी Delhivery, ₹150 करोड़ के रेवेन्यू पेआउट का प्लान
Festive Jobs offer! लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी का कहना है कि हायरिंग का मकसद त्योहारी सीजन के दौरान पार्सल और एक्सप्रेस पार्ट-ट्रक लोड कारोबार दोनों में वॉल्यूम बढ़ाना है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Festive Jobs offer! लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी सीजनल जॉब्स के लिए अगले एक से डेढ़ महीने में 75,000 से ज्यादा स्टॉफ की हायरिंग करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की योजना पार्सल शिपमेंट क्षमता को 15 लाख रोजाना करने की है. कंपनी ने बताया कि 10,000 से ज्यादा लोग ऑफ-रोल इम्प्लॉई होंगे, जो डेल्हीवरी गेटवेज, वेयरहाउसेस और लास्ट-माइल डिलिवरी में नियुक्त किए जाएंगे.
कंपनी का कहना है कि हायरिंग का मकसद त्योहारी सीजन के दौरान पार्सल और एक्सप्रेस पार्ट-ट्रक लोड कारोबार दोनों में वॉल्यूम बढ़ाना है. कंपनी का तावड़ू (Tauru) में बना फुली-ऑटोमेटेड गेटवे इस साल अप्रैल से ऑपरेशन हो गया है. कंपनी ने इंडिविजुअल बाइकर्स, लोकल रिटेलर्स, बिजनेस पार्टनर्स और ट्रांसपोर्टर्स को शामिल करके अपने अलग-अलग पार्टनर प्रोग्राम को डबल करेगी. कंपनी ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पेआउट का प्लान रखा है.
कहां कितनी हायरिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेल्हीवरी का कहना है कि वह लास्ट माइल एजेंट प्रोग्राम के अंतर्गत 50,000 नियुक्तियां करेगी. इसमें सेल्फ-एम्प्लॉयड, स्टूडेंट्स और रिटायर्ड प्रोफेशनल्स को फ्लैक्सिबल अर्निंग का असवर मिलेगा. साथ ही 15,000 से ज्यादा लास्ट माइल राइडर्स की नियुक्तियां कंपनी करेगी. डेल्हीवरी अपने बिजनेस पार्टनर्स के जरिए ट्रक ड्राइवरों, फ्लीट मालिकों और ब्रोकर्स को अगले कुछ हफ्तों में पार्ट-ट्रक लोड कैपेसिटी में 50 फीसदी तक विस्तार करेगा.
डेल्हीवरी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजीत पई का कहना है, डिलिवरी क्षमता के तैयार के साथ-साथ, हमने वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही में अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में एक मिलियन वर्ग फुट का विस्तार किया है. इसके अलावा, हम कस्टमर्स की बढ़ी हुई डिमांड को पूरा करने के लिए देशभर में अपनी र्सल सॉर्टिंग क्षमता को रोजाना 15 लाख शिपमेंट तक बढ़ा रहे हैं.
03:01 PM IST