Expert Stocks: मुनाफे वाले दमदार स्टॉक्स पर हुए एक्सपर्ट बुलिश! जानिए किन पिक्स पर कितना मिलेगा रिटर्न
Expert Stocks: एक्सपर्ट के सुझाव के साथ आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) उतार चढ़ाव के बीच खुले हैं. (Share Market Update) इस बीच अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट के सुझाव के साथ आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) ने बताया कि जुलाई का महीना निवेशकों को बेहतरीन स्टॉक्स देने वाला है. एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि Bosch Fut, Bank of Baroda और Aarti Industries वो इन तीनों स्टॉक्स पर आज भी कायम हैं. उन्होंने बताया HDFC और HDFC Life न्यू हाइक पर जा रहा है.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज SBI Fut, IDFC First Bank Fut और Eicher Motors Fut में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/5s7VMXLK5o
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2022
सबसे पहले उन्होंने SBI Fut में निवेश की सलाह दी है. गोल्ड लोन में SBI तीसरी बड़ी कंपनी है, जो काफी दमदार परफॉर्म कर रही है. ऐसे में निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने IDFC First Bank Fut बताया, जिसके रेटियो Midcap Bank में हाई परफॉर्म कर रहे हैं. तीसरा शेयर उन्होंने Eicher Motors Fut बताया, जिसने कमर्शियल मोटर्स में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. ये तीन स्टॉक्स हैं जिन पर एक्सपर्ट बुलिश हुए हैं. यहां खरीदारी कर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
TRENDING NOW
SBI Fut
Price 468.85
Target 482
Stop Loss 455
IDFC First Bank Fut
Price 33.35
Target 35
Stop Loss 32
Eicher Motors Fut
Price 2778.15
Target 2950
Stop Loss 2700
12:35 PM IST