बजट 2019 : बाजार की सरकार से क्या है मांग? क्या इस बार होंगे बड़े ऐलान?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. बजट पेश होने से पहले 'जी बिजनेस' ने बाजार के दिग्गजों से बात की और उनकी राय जानी.
बजट में मार्केट के लिए कुछ खास आने की उम्मीद कम है. (PTI)
बजट में मार्केट के लिए कुछ खास आने की उम्मीद कम है. (PTI)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. बजट पेश होने से पहले 'जी बिजनेस' ने बाजार के दिग्गजों से बात की और उनकी राय जानी.
'जी बिजनेस' के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने Elixir Capital के फाउंडर डायरेक्टर दीपन मेहता से बात की. उन्होंने कहा कि बाजार को बजट से काफी उम्मीद है. मांगें भी बहुत सारी हैं. लेकिन बजट में मार्केट के लिए कुछ खास आने की उम्मीद कम है. बाजार के लिए अच्छा यही रहेगा कि कोई नया टैक्सेशन न लाया जाए. ऐसी खबर है कि स्टेट ड्यूटी वापस आ सकती है तो यह बाजार के लिए निगेटिव होगा.
सरकार का फोकस बाजार में नकदी तरलता बढ़ाने पर
मेहता ने कहा कि सरकार का फोकस बाजार में नकदी तरलता बढ़ाने पर है. साथ ही NBFC की अवस्था सुधारने के लिए भी कदम उठाने पर है. इस बार बजट के दौरान शेयर बाजार में तेजी कम रहने की संभावना है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
डेट क्राइसिस खत्म करना होगा
दीपन मेहता ने कहा कि डेट क्राइसिस खत्म होने के बाद ही बाजार में सुधार होने की उम्मीद है. जिन निवेशकों को बाजार में गिरावट से नुकसान हुआ है, इससे उनका सेंटिमेंट निगेटिव हो गया है.
#Budget2019 | बाजार की सरकार से क्या है मांग? क्या इस बजट बाजार के लिए होंगे बड़े ऐलान? देखिए #MarketMaangeMore में @NSEIndia और @BSEIndia के मेंबर दीपन मेहता की #BudgetKiBaat @AnilSinghviZEE @mehtadipan #BudgetWithZee pic.twitter.com/TtV5vWQX9R
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 25, 2019
फरवरी में आया था अंतरिम बजट
आपको बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव के कारण फरवरी में तत्कालीन वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था. नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू करने को मंजूरी दी थी. संसद के चालू सत्र का समापन 26 जुलाई को होगा.
05:44 PM IST