Bharti Airtel: निवेशकों को बंपर कमाई कराएगा टेलिकॉम स्टॉक, Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी ये सलाह
Bharti Airtel Share Performance: चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में टेलिकॉम कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे. आय में बढ़त रही. मुनाफा भी पांच गुना बढ़कर आया. ARPU 178 रुपये से बढ़कर 183 रुपये रहा.
जून तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की सलाह दी है. (Reuters)
जून तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की सलाह दी है. (Reuters)
Bharti Airtel Share Performance: दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर में बुधवार (10 अगस्त 2022) को 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में टेलिकॉम कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे. आय में बढ़त रही. मुनाफा भी पांच गुना बढ़कर आया. ARPU 178 रुपये से बढ़कर 183 रुपये रहा. मार्जिन में हल्की गिरावट रही. जून तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर में आगे 35 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Bharti Airtel: कैसे रहे Q1 नतीजे
भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 5 गुना से अधिक होकर 1,607 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 283.5 करोड़ रुपये था. कंपनी की परिचालन आय जून, 2022 को समाप्त तिमाही में करीब 22% बढ़कर 32,805 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,854 करोड़ रुपये थी. भारती एयरटेल की देश में मोबाइल सेवा से आय 27% बढ़कर 18,220 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,305.6 करोड़ रुपये थी.
Bharti Airtel पर ब्रोकरेज हाउस की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CLSA- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भारती एयरटेल के शेयर पर Buy रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q1FY23 रेवेन्यू और EBITDA अनुमान से अधिक रहे. 4G सब्सक्राइबस की संख्या बढ़ी है और तिमाही आधार पर ARPU में 3% और YoY में 25 फीसदी का उछाल आया. ब्रॉडबैंड और एंटरप्राइज बिजनेसस में ग्रोथ है. देश भर में 3.5GHz और 26GHz में 5G स्पेक्ट्रम हासिल की है.
सीएलएसए ने Bharti Airtel में खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 953 रुपये का किया. 8 अगस्त 2022 को शेयर 704 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे 35 फीसदी रिटर्न शेयर में मिल सकता है.
Jefferies- Buy
ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने भी भारती एयरटेल पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 860 रुपये से बढ़ाकर 875 रुपये का किया. उसके अनुसार, कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा. तिमाही आधार पर कंपनी के ARPU में 3 फीसदी का उछाल आया. अधिक फॉरेक्स लॉस और एसोसिएट्स से कम मुनाफे की वजह से प्रॉफिट अनुमान से चूक गया. उसने FY23-25 Revenue/EBITDA अनुमान घटाकर 1% तक किया.
HSBC- Buy
ब्रोकरेज हाउस HSBC ने Bharti Airtel पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 950 रुपये का दिया है. 8 अगस्त 2022 को स्टॉक 704 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में 35 फीसदी तक रिटर्न मिलने की संभावना है.
HSBC- Buy
ब्रोकरेज हाउस HSBC ने Bharti Airtel पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 950 रुपये का दिया है. 8 अगस्त 2022 को स्टॉक 704 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में 35 फीसदी तक रिटर्न मिलने की संभावना है.
Morgan Stanley- Overweight
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भारती एयरटेल पर ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 840 रुपये से घटाकर 825 रुपये का किया.
Citi- Buy
ब्रोकरेज सिटी ने Bharti Airtel के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. उसने स्टॉक का टारगेट प्राइस 890 रुपये से घटाकर 860 रुपये किया.
Macquarie- Outperform
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने भारती एयरटेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 845 रुपये से घटाकर 833 रुपये का किया.
Credit Suisse- Outperform
ब्रोकरेज हाउस Credit Suisse ने Bharti Airtel ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. ब्रोकिंग फर्म ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 900 रुपये दिया.
JP Morgan- Overweight
जेपी मॉर्गन ने भारती एयरटेल पर ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी. उसने प्रति शेयर टारगेट 870 रुपये से घटाकर 810 रुपये का किया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:13 PM IST