इस पैकेजिंग कंपनी को मिला ₹340 करोड़ का निवेश, जानिए किसने किया और कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल
इन्वेस्टमेंट फर्म Investcorp ने हाल ही में Canpac Trends में एक बड़ा निवेश किया है. इस पेपर आधारित पैकेजिंग सॉल्यूशन मुहैया करने वाली कंपनी में Investcorp 41 मिलियन डॉलर यानी करीब 340 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश (Investment) किया है.
इन्वेस्टमेंट फर्म Investcorp ने हाल ही में Canpac Trends में एक बड़ा निवेश किया है. इस पेपर आधारित पैकेजिंग सॉल्यूशन मुहैया करने वाली कंपनी में Investcorp 41 मिलियन डॉलर यानी करीब 340 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश (Investment) किया है. इस निवेश से सारा पैसा कंपनी को नहीं मिला है, बल्कि कुछ पैसा JM Financial India Fund II को भी मिला है, जो 2021 से ही कंपनी में अहम निवेशक था. अभी भी कंपनी ने इस फंड की कुछ हिस्सेदारी है.
Canpac Trends पर होगा क्या असर?
कंपनी के फाउंडर Nilesh Todi ने कहा कि यह निवेश कंपनी को एक अहम मौके पर मिला है. इस वक्त हम तेजी से पूरे भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने में लगे हुए हैं. इस फंडिंग राउंड की मदद से हमें अपनी मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Canpac को इसके तमाम तरह के प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है, जिनमें फोल्डिंग कार्टनब, पेपर बैग, लग्जरी बॉक्स समेत तमाम चीजें हैं. कंपनी इस फंडिंग का इस्तेमाल अपनी प्रोडक्शन प्रोसेस को बढ़ाने और रिसर्च-डेवलपमेंट से जुड़े कामों में लगाने में करेगी.
4 प्लांट चलाती है कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि यह 400 से भी अधिक बड़ी और मिड साइज कंपनियों को अपनी सेवा देती है. यह सर्विस भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी दी जाती है. मौजूदा वक्त में यह कंपनी 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चलाती है, जो तीन बड़े शहरों अहमदाबाद, कोलकाता और तिरुपुर में मौजूद हैं. कंपनी की रिसर्च और डेवलपमेंट फैसिलिटी की तरफ से ग्राहकों की रीयल टाइम सैंपलिंग और कस्टमाइज पैकेजिंग सॉल्यूशन मुहैया कराया जाता है.
कितनी बड़ी है पैकेजिंग इंडस्ट्री?
भारत की पैकेजिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और ऐसे वक्त में ही कंपनी को एक बड़ा इन्वेस्टमेंट मिला है. भारत की पैकेजिंग इंडस्ट्री के साल 2025 तक 204.81 अरब डॉलर का होने की उम्मीद है. इस सेक्टर में करीब 26.7 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखी जा रही है.
01:02 PM IST