पूर्व क्रिकेटर Yuvraj Singh ने इस Startup में किया निवेश, ब्रांड अंबेसडर भी बने, जानिए क्या करती है ये कंपनी
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही में एक स्टार्टअप Greto में निवेश किया है. हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि उन्होंने कितने रुपये निवेश किए हैं.
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही में एक स्टार्टअप Greto में निवेश किया है. हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि उन्होंने कितने रुपये निवेश किए हैं. ये गुरुग्राम का एक फूड और बेवरेज ब्रांड है. साथ ही कंपनी ने उन्हें अपना ब्रांड अंबेसडर (Brand Ambassador) भी बनाया है. युवराज सिंह एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ आंत्रप्रेन्योर भी हैं. निवेश के तहत युवराज सिंह ब्रांड के लिए मार्केटिंग और प्रमोशनल एक्टिविटी करेंगे. युवराज सिंह ने इस स्टार्टअप (Startup) से जुड़ने की सूचना खुद ही ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर के दी है.
Delighted to partner with GRETO, as an investor and promoter. @gretobyyuvi is a dynamic brand dedicated to quality, nutrition, and wellness in the culinary world. Together, we are set on a path to redefine the very essence of a thriving, healthful life.#Partnership #Greto… pic.twitter.com/GatTydaRFt
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 9, 2023
युवराज सिंह ने कहा- Greto के साथ जुड़ने पर मुझे एक प्रमोटर और निवेशक के तौर पर बहुत खुशी हो रही है. खेल की दुनिया में मेरी यात्रा ने मुझे डेडिकेशन की अहमियत सिखाई है. साथ ही टीमवर्क भी सिखाया है. Greto की सारी वैल्यू मेरे अपने सिद्धांतों के साथ मेल खाती हैं. Greto में निवेश करना सिर्फ किसी ब्रांड को एंडोर्स करना भर नहीं है, बल्कि यह एक विजन को सपोर्ट करने वाला काम भी है. Greto के साथ प्रमोटर और निवेशक की तरह जुड़ने पर युवराज सिंह ने उत्साह जताया है.
क्या करता है Greto?
Greto की शुरुआत संचित त्यागी, दिव्यांशु राव और अभिषेक राव ने की थी. यह फूड और बेवरेज ब्रांड है, जो बहुत सारी टेस्टी और हेल्दी प्रोडक्ट की पेशकश करता है. मौजूदा वक्त में इस ब्रांड के पोर्टफोलियो में अलग-अलग कैटेगरी के तहत करीब 40 आइटम हैं. इन प्रोडक्ट्स में प्रोबायोटिक ड्रिंक्स, नेचुरल आइसक्रीम और फ्रूट योगर्ट समेत अलग-अलग वैरायटी के स्नैक्स हैं. यह ब्रांड Mahu Tasty Foods Private Limited कंपनी के तहत आता है.
क्या बोले कंपनी के को-फाउंडर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mahu Tasty Foods के को-फाउंडर संचित त्यागी कहते हैं कि युवराज सिंह के साथ जुड़ने पर हम बहुत उत्साहित हैं. उनके क्रिकेट करियर से लेकर कैंसर से उनकी जंग तक, सब कुछ बहुत ही प्रेरणा देने वाला है. उनका कमिटमेंट और डेडिकेशन हमारी ब्रांड के विजन के साथ मेल खाता है.
कई स्टार्टअप में पैसे लगा चुके हैं युवराज सिंह
ऐसा नहीं है कि युवराज ने पहली बार किसी स्टार्टअप में निवेश किया है. युवराज सिंह खुद भी स्टार्टअप YouWeCan Ventures और FreeTalktime के फाउंडर हैं. वहीं JetSetGo, Sports365, Wellversed और Upswing जैसे स्टार्टअप्स में भी युवराज सिंह ने पैसे लगाए हुए हैं. साल 2020 में युवराज सिंह ने YouWeCan (YWC) Ventures के जरिए Healthians, Holosuit, JetSetGo, EasyDiner, Wellversed जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश किया हुआ है.
04:35 PM IST