Solethreads को मिली ₹60 करोड़ की फंडिंग, जानिए क्या करती है कंपनी और कहां इस्तेमाल होंगे ये पैसे
स्टार्टअप Solethreads ने 7.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 60 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. यह तेजी से बढ़ रहा कैजुअल फुटवियर ब्रांड है, जो आने वाले दिनों में अपने बिजनेस को और स्पीड से बढ़ाना चाहता है.
गुरुग्राम के स्टार्टअप Solethreads ने 7.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 60 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. यह फंडिग सीरीज ए फंडिंग राउंड के तहत उठाई गई है, जिसका नेतृत्व Fireside Ventures समेत कंपनी के मौजूदा निवेशक DSG Consumer Partners और Saama Capital ने किया.
इस राउंड में Nihir Nalin Parikh और Dhaval Nalin Parikh समेत कई एंजेल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है और पैसे लगाए हैं. यह तेजी से बढ़ रहा कैजुअल फुटवियर ब्रांड है, जो आने वाले दिनों में अपने बिजनेस को और स्पीड से बढ़ाना चाहता है.
कहां इस्तेमाल होंगे फंडिंग से मिले पैसे?
कंपनी ने कहा कि वह इस फंडिंग से जुटाए पैसों का इस्तेमाल अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर को बेहतर बनाने में करेगी. साथ ही कंपनी अपनी डिजाइन इनोवेशन लैब को बेहतर बनाएगी और अपनी प्रोडक्ट लॉन्च पाइपलाइन को भी मजबूत करेगी. कंपनी का प्लान कैजुअल फुटवियर इंडस्ट्री में नई कैटेगरी में भी घुसने का प्लान है.
2020 में शुरू हुई थी ये कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कंपनी की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. यह एक कैजुअल फुटवियर ब्रांड है, जो स्नीकर्स, फ्लिप-फ्लॉप्स और स्लाइड्स बनाता है. इस ब्रांड का दावा है कि वह अपने डिस्ट्रिब्यूशन चैनल के जरिए 600 से भी ज्यादा मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में मौजूद है. कंपनी के फुटवियर Shoppers Stop, Reliance Retail और Metro Shoes जैसे बड़े रिटेल स्टोर्स पर भी मौजूद हैं.
कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर Sumant Kakaria कहते हैं कि Solethreads की शुरुआत बेहतरीन कैजुअल फुटवियर मुहैया कराने के मकसद से की है. यह ऐसे फुटवियर हैं, जिनका डिजाइन बेहतर है और इनोवेशन के बाद बना है. भारत में फुटवियर इंडस्ट्री में टॉप ब्रांड्स की बात करें तो सभी ग्लोबल ब्रांड हैं. Solethreads फुटवियर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाना चाहता है.
10:15 AM IST