लंबे इंतजार के बाद Byju’s ने शुरू किया Salary देना, जानिए कर्मचारियों को भेजे ईमेल में क्या कहा
पिछले काफी कई महीनों से Byju’s भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. इसके चलते कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी (Salary) तक नहीं दे पाई है. इस महीने की सैलरी भी कंपनी ने रोकी हुई है.
पिछले काफी कई महीनों से Byju’s भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. इसके चलते कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी (Salary) तक नहीं दे पाई है. इस महीने की सैलरी भी कंपनी ने रोकी हुई है. इसी बीच कपंनी की तरफ से कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए मार्च की सैलरी दिए जाने की बात कही गई है. यह ईमेल 8 अप्रैल को कंपनी के कर्मचारियों को किया गया था, जो उनके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं.
10 दिन में सबको मिल जाएगी सैलरी
Byju’s की तरफ से कर्मचारियों को मार्च की जो सैलरी दी जा रही है, उसकी शुरुआत 8 अप्रैल से ही हो चुकी है. कंपनी ने ईमेल में यह भी कहा है कि 10 दिनों में सबको सैलरी देने के प्रोसेस पूरी हो जाएगी. कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी दे पा रही है, यानी उसने क्रेडिट लाइन का इंतजाम कर लिया है. जब इस महीने की शुरुआत में कर्मचारियों की सैलरी रोकी गई थी, तो कंपनी ने कहा था कि जल्द ही पैसों का इंतजाम कर के सैलरी दे दी जाएगी.
क्यों रोकनी पड़ी थी सैलरी?
कंपनी ने कहा था कि राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाई गई राशि अभी कुछ अहम निवेशकों के 'आदेश पर' एक अलग खाते में बंद है, जिससे वेतन जारी करने में दिक्कत आ रही है. बता दें कि इससे पिछले महीने भी बायजूज़ के संस्थापक और सीईओ बायजू रविंद्रन ने यही तर्क दिया था. कंपनी ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा था, जिसमें लिखा था- 'हमें यह बताते हुए बेहद खेद है कि एक बार फिर आपकी सैलरी मिलने में देरी होगी. हमें भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और हम इंतजार कर रहे हैं कि फैसला हमारे हक में आए और हम राइट्स इश्यू के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल करते हुए नकदी संकट से निपट सकें.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टाफ को भेजे पत्र में आगे लिखा था- 'हम एक दूरे तरीके से कुछ क्रेडिट लेने की तैयारी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपको 8 अप्रैल तक सैलरी दी जा सके. जैसे ही राइट्स इश्यू से जुटाए गए फंड से प्रतिबंध हटेगा, हम सैलरी से जुड़े अपने सारे वादे पूरे करने में समर्थ होंगे.'
कर्मचारियों का कर दिया गया वर्क फ्रॉम होम
कुछ समय पहले ही नकदी की कमी से जूझ रही इस कंपनी ने देश भर में अपने कार्यालयों को खाली कर दिया था. कंपनी ने केवल बेंगलुरु स्थित मुख्यालय को अपने पास रखा है. कार्यालय छोड़ने का कदम बायजू के भारत के सीईओ अर्जुन मोहन के बिजनेस रीस्ट्रक्चर करने के प्लान का हिस्सा है. BYJU’S ने एक बार फिर से बड़ी छंटनी (Layoff) की है. इस बार करीब 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है.
02:58 PM IST