लंबे वक्त के बाद Byju’s के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पैसों की तंगी से मिल सकती है कुछ राहत!
आखिरकार Byju's को राहत देने वाली एक बड़ी खबर आ रही है. ‘थिंक एंड लर्न’ के मेज्योरिटी शेयरधारकों ने अधिकृत शेयर पूंजी (Authorised Share Capital) को बढ़ाने के कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
आखिरकार Byju's को राहत देने वाली एक बड़ी खबर आ रही है. Byju's ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली शिक्षा प्रौद्योगिकी (Edtech Startup) कंपनी ‘थिंक एंड लर्न’ के मेज्योरिटी शेयरधारकों ने अधिकृत शेयर पूंजी (Authorised Share Capital) को बढ़ाने के कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. Byju's ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी.
कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिये 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए थे. इससे पहले 29 मार्च को हुई ईजीएम का कंपनी के निवेशकों के एक समूह ने विरोध किया था. बयान में कहा गया कि ईजीएम प्रस्तावों की मंजूरी से Byju's की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड को नए शेयर जारी करने और नकदी की कमी से निपटने में मदद मिलेगी.
कंपनी ने बयान में कहा, "29 मार्च, 2024 को आयोजित असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में प्रस्ताव को कुल पड़े वोटों के 55 प्रतिशत के बहुमत से मंजूरी दी गई. मतदान प्रक्रिया छह अप्रैल 2024 को संपन्न हुई, जिसमें ईजीएम और डाक मतपत्र दोनों शामिल थे. इन मतपत्रों की एक स्वतंत्र तीसरे पक्ष ने विधिवत जांच की है."
नकदी संकट से जूझ रही है कंपनी
TRENDING NOW
पिछले काफी वक्त से बायजू नकदी संकट से जूझ रही है. इसकी वजह से कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं दे पा रही है. यही वजह है कि कंपनी ने कॉस्ट कटिंग का अहम फैसला लिया था और तेजी से छंटनी की थी. बता दें कि सितंबर 2023 में अर्जुन मोहन के सीईओ बनने के बाद ही बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग का फैसला लिया गया था, जिसके बाद बायजू में छंटनी का दौर शुरू हुआ.
पहले किया वर्क फ्रॉम होम, फिर की छंटनी
कुछ समय पहले ही नकदी की कमी से जूझ रही इस कंपनी ने देश भर में अपने कार्यालयों को खाली कर दिया था. कंपनी ने केवल बेंगलुरु स्थित मुख्यालय को अपने पास रखा है. कार्यालय छोड़ने का कदम बायजू के भारत के सीईओ अर्जुन मोहन के बिजनेस रीस्ट्रक्चर करने के प्लान का हिस्सा है. इसके बाद हाल ही में BYJU’S ने एक बार फिर बड़ी छंटनी (Layoff) की थी.
04:37 PM IST