दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री हो जाएं टेंशन फ्री, समर स्पेशल ट्रेन की बढ़ी अवधि, मिलेगा कंफर्म टिकट
Summer Special Train Extension: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ा दिया है. दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों को इससे राहत मिली है.
Summer Special Train Extension: गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधाओं के लिए समर स्पेशल ट्रेन देश के कई शहरों के लिए चलाई गई थी. कई ट्रेनों की अवधि अब खत्म होने वाली है. ऐसे में रेलवे ने कई गाड़ियों की समयावधि को बढ़ा दिया है. रेलवे के इस कदम के बाद दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना, गया जाने वाले यात्रियों को विशेष राहत मिलेगी.वहीं, रेलवे द्वारा प्रयोगात्मक आधार पर रेलगाड़ियों को कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.
Summer Special Train Extension: पटना जंक्शन से चलने वाली ट्रेनें
पटना जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनस तक चलने वाली ट्रेन (03255) 15 जून 2023 तक चल रही थी. ये ट्रेन अब 18 जून 2023 से 29 जून 2023 तक चलेगी. इस ट्रेन के कुल चार फेरे होंगे. आनंद विहार टर्मिनस से पटना जंक्शन (03256) ट्रेन 16 जून 2023 तक चलने वाली थी. ट्रेन का विस्तार 19 जून 2023 से 30 जून 2023 तक किया गया है. पटना जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनस तक चलने वाली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की अवधि 11 जून 2023 से बढ़ाकर 18 जून 2023 से 25 जून 2023 तक कर दिया गया है.
Summer Special Train Extension: इन ट्रेनों की अवधि में हुआ विस्तार
गया जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली त्रिसाप्ताहिक ट्रेन (03635) 14 जून 2023 तक चलने के लिए निर्धारित थी. ये ट्रेन अब 16 जून 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक चलेगी. आनंद विहार टर्मिनस से गया जंक्शन तक चलने वाली त्रिसाप्ताहिक (03636) ट्रेन 15 जून 2023 तक चलने वाली थी. ट्रेन 17 जून 2023 से लेकर एक जुलाई 2023 तक चलेगी. विशाखापट्टनम जंक्शन-बनारस (08588) तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन 21 जून 2023 और 28 जून 2023 को चलेगी.
Summer Special Train Extension: दो मिनट पर इस स्टेशन में रुकेगी ट्रेन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बनारस विशाखापट्टनम साप्ताहिक ट्रेन (08587) 22 जून 2023 और 29 जून 2023 को चलेगी. गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (05053) 16 जून 2023 शुक्रवार को चलेगी. बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर जंक्शन ट्रेन (05054) शनिवार 17 जून 2023 को एक फेरे में चलेगी. छापरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छापरा जंक्शन (05064) रविवार 18 जून 2023 को एक फेरा में चलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
19 जून 2023 से बाड़मेर - जम्मू तवी एक्सप्रेस (14661) कुचमान सिटी सुबह आठ बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 8.02 बजे प्रस्थान करेगी. जम्मू तवी-बाड़मेर एक्सप्रेस (14662) कुचमान सिटी शाम सात बजकर 43 मिनट पर पहुंचेगी और सात बजकर 45 मिनट पर निकलेगी.
08:35 PM IST