रेलवे ने उड़ाया एयरलाइंस का मजाक, कहा- जब ट्रेन है तो फ्लाइट्स से क्यों जाना?
आमतौर पर माना जाता है कि हवाई जहाज का सफर रेल के सफल से अच्छा होता है, लेकिन भारतीय रेलवे ने एयरलाइंस द्वारा लगाए जाने वाले मनमाने चार्ज पर निशाना साधते हुए खुद को बेहतर बताया है.
रेलवे से खुद को एयरलाइंस से बेहतर बताया है (फोटो- ट्विटर @RailMinIndia)
रेलवे से खुद को एयरलाइंस से बेहतर बताया है (फोटो- ट्विटर @RailMinIndia)
आमतौर पर माना जाता है कि हवाई जहाज का सफर रेल के सफल से अच्छा होता है, लेकिन भारतीय रेलवे ने एयरलाइंस द्वारा लगाए जाने वाले मनमाने चार्ज पर निशाना साधते हुए खुद को बेहतर बताया है. दरअसल सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी इंडिगो अब सभी सीटों के वेब चेकइन के लिए लेवी चार्ज कर रही है. इस पर रेलवे ने मजाकिया लहजे में ट्वीट किया, रेल से सफर करने के लिए किसी 'किसी वेब-चेकइन की जरूरत नहीं. सीट पहले से एलॉट होती है और इसके लिए कोई एक्ट्रा चार्ज नहीं. वाजिब कीमत.'
No need to pay extra charges for Web-Checkins. No long queues for checking in your luggage. Avoid unreasonable tariff & reduce your carbon footprint by travelling on the good old Indian Railways at affordable rates. pic.twitter.com/ks9fVphoLO
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 26, 2018
रेलवे ने लिखा, 'वेब चेकइन के लिए एक्सट्रा चार्ज करने की जरूरत नहीं. अपना सामान रखने के लिए कोई लंबी लाइन नहीं. गैर-वाजिब किराए से बचिए और अच्छी पुरानी भारतीय रेलवे से वाजिब कीमत पर यात्रा करके कार्बन फुटप्रिंट को भी कम कीजिए.' पिछले सप्ताह में ये दूसरा मौका है जब रेलवे ने एयरलाइंस के यात्रियों को अपनी ओर रिझाने की कोशिश की है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो 14 नवंबर से वेब चेकइन करने पर लेवी चार्ज कर रही है. हालांकि इस फैसले की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना की गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वेब चेकइन पर सभी सीटों के लिए चार्ज करने वाली इंडिगो अकेली एयरलाइंस नहीं है. स्पाइस जेट भी सभी सीटों के लिए चार्ज करती है, गोएयर और जेट एयरवेज कुछ सीटों के लिए चार्ज करते हैं, जबकि विस्तारा किसी भी सीट के लिए चार्ज नहीं लेती है.
क्या है वेब चेकइन?
देखें, IndiGo में सफर के लिए आपको 'पारिवारिक शुल्क' देना पड़ेगा@sudhirchaudhary #DNA pic.twitter.com/4gZh7JErYr
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) November 26, 2018
किसी भी एयरलाइंस का कन्फर्म टिकट खरीदते समय आपको सीट नंबर तुरंत नहीं दी जाती है. यात्रा वाले दिन एयरपोर्ट पर चेकइन करते समय बताया जाता है कि आपकी सीट कौन सी है. किसी परेशानी से बचने के लिए आप ऑनलाइन सीट नंबर ले सकते हैं. इसे ही वेब चेकइन कहते हैं. वेब चेकइन से मनचाही सीट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं.
इंडिगो में अभी तक पहली, 12वीं और 13वीं पंक्ति की सीट चुनने पर 600 रुपये अलग से देने पड़ते थे, क्योंकि इस सीटों में दूसरी सीटों के मुकाबले एक्सट्रा लेगरूम होता है, यानी पैर रखने के लिए ज्यादा जगह होती है. इसके अलावा भी कुछ सीटों को चुनने पर अलग से पैसे देने होते थे, लेकिन कई सीटें मुफ्त थीं. अब सभी सीटों पर एक्सट्रा चार्ज लगा दिया गया है. अब वेब चेकइन करने पर यात्रियों को 100 से 800 रुपये तक चुकाने होंगे.
03:15 PM IST