अरे ये क्या! स्टेशनों पर नहीं चलेगा कैश, सिर्फ UPI से ही मिलेगा खाना-पानी? रेलवे ने बताई पूरी सच्चाई
Digital Payment at Railway Station: क्या रेलवे स्टेशनों पर अब खाना-पानी खरीदने के लिए भी सिर्फ डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करना होगा? उत्तर रेलवे ने इसे लेकर पूरी बात बताई है.
Digital Payment at Railway Station: भारतीय रेलवे देश में ट्रांसपोर्टेशन का एक बहुत बड़ा साधन है. हर दिन करोड़ों लोग सफर करने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए रेलवे स्टेशन पर भी पैसेंजर्स को कई सारी सुविधा दी जाती हैं. डिजिटल पेमेंटर को बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्टेशनों पर टिकट लेने से लेकर सामान खरीदने तक सभी चीजों में UPI को भी प्रमोट किया जाता है. लेकिन क्या हो अगर रेलवे स्टेशनों पर कैश के बजाए सिर्फ UPI पेमेंट ही लिया जाए.
सिर्फ UPI से होगा स्टेशनों पर भुगतान?
जी हां, बीते दिनों ऐसी ही खबर आई, जिसमें ये कहा गया है कि उत्तर रेलवे अपने स्टेशनों पर 100 फीसदी डिजिटल पेमेंट लेगी. लेकिन क्या वास्तव में रेलवे स्टेशनों पर कैश का इस्तेमाल बंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
-: Kind Attn Rail Passengers :-
— Northern Railway (@RailwayNorthern) May 27, 2024
:Fake News:
This attached News Clip is false & misleading. Rly is accepting all kinds of payments including Online payments.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें :
यह समाचार सही नहीं है। उत्तर रेलवे ऑनलाइन सहित अन्य सभी प्रकार से पेमेंट्स स्वीकार कर रही है। pic.twitter.com/BStMPSYN1G
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नॉर्दन रेलवे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से बताया कि रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल की खबर सही नहीं है. रेलवे डिजिटल पेमेंट सहित सभी प्रकार के पेमेंट मोड को स्वीकार कर रही है.
इस लेटर से हुआ कंफ्यूजन
दरअसल, उत्तर रेलवे ने 13 मई को एक लेटर लिखकर बताया कि रेलवे के सभी वेंडर्स और केटरिंग यूनिट के पास डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधा होनी चाहिए. इस लेटर में ये कहा गया था कि 100 फीसजी केटरिंग यूनिट के पास पेमेंट की सुविध होनी चाहिए. लेकिन इसका आशय ये निकाला गया है कि रेलवे 100 फीसदी डिजिटल पेमेंट की बात कह रही है.
02:02 PM IST