Railway देगी एयरलाइंस कंपनियों को कड़ी टक्कर, उठाए ये महत्वपूर्ण कदम
Offer: बीते कुछ दिनों में तमाम घरेलू एयरलाइंस ने यात्रियों को लुभाने के लिए सेल और अन्य तरह के ऑफर लेकर आई हैं. हाल में गोएयर ने न्यूनतम 1499 रुपये में हवाई सफर करने का अवसर प्रदान किया.
रेलवे ने यह कदम त्योहारी सीजन की शुरुआत से ठीक पहले उठाया है (फाइल फोटो)
रेलवे ने यह कदम त्योहारी सीजन की शुरुआत से ठीक पहले उठाया है (फाइल फोटो)
एयरलाइंस कंपनियों से मुकाबला करने के मकसद से भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर योजनाओं को हटाने और अन्य में छूट पेश कर यात्रियों को लुभाने की योजना बनाई है. यह कदम त्योहारी सीजन की शुरुआत से ठीक पहले उठाया गया है, जब एयरालाइंस छूट की योजनाओं से भरी पड़ी हैं. रेलवे ने वर्तमान फ्लेक्सी-फेयर ट्रेनों की सभी श्रेणियों के किराए में भारी छूट की योजना बनाई है. सीटों की संख्या बढ़ने पर फ्लेक्सी फेयर में टिकटों के दाम बढ़ जाते हैं.
रेलवे 70 फीसदी भरी सीटों वाली प्रीमियम ट्रेन के किराए में 20 फीसदी तक की छूट देगा जबकि 70 से 80 फीसदी बुक सीटों वाली ट्रेनों के किराए में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी. हालांकि 80 फीसदी से ज्यादा भरी सीटों वाली प्रीमियम ट्रेनों के किराए में कोई छूट नहीं दी जाएगी. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस योजना को 15 ट्रेनों में बंद कर दिया गया है, जहां साल भर औसतन एक तरफा मासिक सीटें 50 फीसदी से कम भरती हैं.
15 फीसदी तक सीटें भरेंगी
नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बुधवार को बताया, "इस फैसले के बाद किराए में कमी होने से 15 फीसदी तक सीटें भरेंगी." यह फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह रेलवे को अधिक यात्रियों को लुभाने में मदद करेगा, जो अन्य परिवहन साधनों की ओर रुख कर चुके हैं विशेषकर विमानन क्षेत्र की ओर. इसके अतिरिक्त, फ्लेक्सी फेयर योजना उन 100 ट्रेनों में जारी रहेगी, जिसमें सालभर 75 फीसदी से ज्यादा एकतरफा मासिक सीटें भरी रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
छह महीनों का ट्रायल
अधिकारी ने कहा कि यह बदलाव छह महीनों के प्रायोगिक आधार पर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके नतीजों के आकलन के बाद फैसले को जारी रखने के बारे में सोचा जाएगा. रेलवे ने 9 सितंबर को राजधानी की 44, दुरंतो की 52 और शताब्दी एक्सप्रेस की 46 प्रीमियम ट्रेनों के लिए फ्लेक्सी फेयर योजना पेश की थी.
एयरलाइंस दे रहीं हैं कड़ी प्रतिस्पर्धा
बीते कुछ दिनों में तमाम घरेलू एयरलाइंस ने यात्रियों को लुभाने के लिए सेल और अन्य तरह के ऑफर लेकर आई हैं. हाल में गोएयर ने न्यूनतम 1499 रुपये में हवाई सफर करने का अवसर प्रदान किया. इसी तरह इंडिगो ने हाल में दिवाली की स्पेशल सेल की जिसमें कंपनी ने इस सेल में कुल 10 लाख सीटें बेचीं.
( इनपुट एजेंसी से )
01:42 PM IST