IRCTC Bharat Gaurav Train: नॉर्थ ईस्ट घूमने का शानदार मौका, आ रही है नई डीलक्स AC ट्रेन, EMI में कर सकेंगे पेमेंट
IRCTC Bharat Gaurav Train: नया अपडेट नॉर्थ ईस्ट टूरिज्म पैकेज को लेकर है. इस पैकेज का काफी इंतजार किया जा रहा था. इस डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में पर्यटक 15 दिनों के लिए नॉर्थ ईस्ट की यात्रा पर जा सकेंगे.
North East के लिए IRCTC का टूर पैकेज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
North East के लिए IRCTC का टूर पैकेज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
IRCTC Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे की अंडरटेकिंग टिकटिंग एंड टूरिज्म कंपनी IRCTC जल्द ही नॉर्थ ईस्ट घूमने का शौक रखने वालों का सपना पूरे करने जा रही है. रेलवे अपनी डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाता है, जिसमें टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग राज्यों का खास डेस्टिनेशन के लिए पैकेज लॉन्च किया जाता है. नया अपडेट नॉर्थ ईस्ट टूरिज्म पैकेज को लेकर है. इस पैकेज का काफी इंतजार किया जा रहा था. इस डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में पर्यटक 15 दिनों के लिए नॉर्थ ईस्ट की यात्रा पर जा सकेंगे.
कबसे शुरू होगा टूर?
इस टूर पैकेज “North East Discovery: Beyond Guwahati” का नाम दिया गया है. यह टूर 21 मार्च, 2023 से शुरू हो रहा है. जिसमें 14 रातें/15 दिन कवर किए जाएंगे. ये ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बनकर चलेगी. इस स्टेट ऑफ दि आर्ट Deluxe AC Tourist Train में फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी क्लास के कोच होंगे, जिसमें कुल 156 पर्यटकों के लिए जगह होगी.
Transverse through the Magical North East with IRCTC tour packages and see the most stunning side of mother nature.
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) February 28, 2023
Book your package now! https://t.co/5IVjINUWKr@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस पैकेज में IRCTC की ये ट्रेन असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय को कवर करेगी. इसमें असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा होंगे. त्रिपुरा में उनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा, वहीं मेघालय में शिलॉन्ग और चेरापूंजी शहर कवर किए जाएंगे.
कुछ दूसरे स्टेशनों से भी पकड़ सकेंगे ये ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऊपर बताए गए शहरों के अलावा, ये ट्रेन कुछ खास शहरों से होकर गुजरेगी, जहां ये रुकेगी और यहां से भी यात्री इसे बोर्ड कर सकेंगे. इन शहरों में दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी शामिल हैं.
EMI में कर सकेंगे पेमेंट
IRCTC इस टूर पैकेज को ज्यादा अफोर्डेबल बनाने के लिए Paytm और Razorpay पेमेंट गेटवे के साथ साझेदारी की है, जिसके चलते ग्राहकों को EMI में पेमेंट करने का ऑप्शन मिल सकेगा. बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही IRCTC ने 'गरवी गुजरात' नाम से गुजरात के लिए एक भारत गौरव यात्रा ट्रेन शुरू की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:24 PM IST