जनरल क्लास के पैसेंजर्स को रेलवे की बड़ी राहत, सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, ₹3 में मिल रहा है पानी
IRCTC Food: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ मिलकर रेलवे जनरल डिब्बे के पैसेंजर्स को किफायती कीमत पर भोजन और नाश्ता देने का काम कर रही है.
IRCTC Food: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ मिलकर रेलवे जनरल डिब्बे के पैसेंजर्स को किफायती कीमत पर भोजन और नाश्ता देने का काम कर रही है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि देश में 100 स्टेशनों के करीब 150 काउंटरों पर पैसेंजर्स को ये सुविधा दी जा रही है. आगे इस सुविधा को और भी ज्यादा स्टेशनों तक विस्तारित किया जाएगा.
रेलवे अधिकारी ने कहा, "भारतीय रेलवे, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के साथ मिलकर यात्रियों, विशेषकर अनारक्षित डिब्बों में मुसाफिरों की सेवा के लिए एक नई पहल कर रही है, जिसमें सस्ती कीमतों पर स्वच्छ भोजन व नाश्ते की पेशकश की जा रही है."
उन्होंने कहा, "हम गर्मी के महीनों के दौरान यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि की आशा करते हैं और अनारक्षित डिब्बों (सामान्य श्रेणी बोगी) में यात्रा करने वाले लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझते हैं, जिनके पास हमेशा सुविधाजनक व बजट के अनुकूल भोजन के विकल्प नहीं होते."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है खाने की कीमत
रेलवे पैसेंजर्स को दो अलग कीमतों पर भोजन प्रदान कर रही है.
किफायती भोजन: पॉकेट फ़्रेंडली ₹20/- की कीमत पर, यह भोजन यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए एक संतोषजनक और किफायती विकल्प प्रदान करता है.
स्नैक्स मील : हल्का नाश्ता चाहने वालों के लिए, ₹50/- नाश्ता (स्नैक्स मील) भी उपलब्ध है.
जनरल डिब्बों के पास लगे काउंटर
आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, ये भोजन और पानी प्लेटफार्मों पर अनारक्षित डिब्बों (जनरल क्लास कोच) के पास सुविधाजनक रूप से स्थित काउंटरों पर उपलब्ध कराया गया है. यात्री सीधे इन काउंटरों से अपना नाश्ता खरीद सकते हैं, जिससे विक्रेताओं की तलाश करने या स्टेशन के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पिछले साल 51 स्टेशनों पर हुआ था प्रयोग
पिछले वर्ष लगभग 51 स्टेशनों पर इस सेवा का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था. उस सफलता के आधार पर, रेलवे ने कार्यक्रम का काफी विस्तार किया है, अब 100 से अधिक स्टेशनों पर काउंटर आरंभ हो गए हैं और कुल मिलाकर लगभग 150 काउंटर हैं. निकट भविष्य में और अधिक स्टेशनों को शामिल करते हुए इस पहल को और आगे बढ़ाने की योजना है.
यह कार्यक्रम यात्रियों, विशेषकर सामान्य श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है. आसानी से उपलब्ध, किफायती भोजन और नाश्ता यह सुनिश्चित करते हैं कि यात्री अपनी पूरी यात्रा के दौरान आरामदायक रह सकें.
07:55 PM IST