SBI के निवेशकों को मिला 1370% का बंपर डिविडेंड, जानें कब आएंगे खाते में पैसे
SBI ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसकी बोर्ड मीटिंग में ये फैसला किया गया है कि निवेशकों को FY24 के लिए 13.70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (1370%) का डिविडेंड देने का फैसला किया है.
देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक State Bank of India ने गुरुवार को अपने नतीजों की घोषणा कर दी है. साथ ही कंपनी ने बंपर डिविडेंड की घोषणा भी की है. कंपनी अपने निवेशकों को 1370% का डिविडेंड देगी. कंपनी का मुनाफा भी जबरदस्त रहा है और NPA में भी कमी आई है. इसके बाद शेयरों में उछाल देखी जा रही है. नतीजे आने के बाद शेयर 2 पर्सेंट से ज्यादा की उछाल लेकर 828 रुपये के आसपास चल रहा था.
कितना मिलेगा डिविडेंड?
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसकी बोर्ड मीटिंग में ये फैसला किया गया है कि निवेशकों को FY24 के लिए 13.70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (1370%) का डिविडेंड देने का फैसला किया है.
कब आएंगे खाते में पैसे?
डिविडेंड पाने की पात्रता रखने वाले निवेशकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 22 मई, बुधवार रखी गई है और डिविडेंड पेमेंट के लिए तारीख 5 जून, 2024 रखी गई है.
SBI ने पेश किए दमदार नतीजे (SBI Q4 Results)
TRENDING NOW
PSU Bank का मुनाफा 20,698 करोड़ रुपये रहा है, जबकि अनुमान 14,590 करोड़ का था. ईयर-ऑन-ईयर मुनाफा 16,695 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,698 करोड़ पर पहुंचा है. कंपनी का NII 41,655 करोड़ रुपये पर रहा है. अनुमान 40,900 करोड़ ता था. ईयर ऑन ईयर NII 40,393 करोड़ से बढ़कर 41,655 करोड़ रुपये पर आया है.
NPA भी घटा
ग्रॉस NPA 2.42% से घटकर 2.24% (QoQ) हो गया है. नेट NPA 0.64% से घटकर 0.57% (QoQ) पर आया है. बैंक का प्रोविजन 1278 करोड़ रुपये से बढ़कर 3294 करोड़ रुपये (YoY) पर है. और तिमाही के लिहाज से देखें तो प्रोविजन 1757 करोड़ रुपये से बढ़कर 3294 करोड़ रुपये पर है.
02:34 PM IST