होली में कंफर्म टिकट की नो टेंशन, 30 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों में हजारों सीटें खाली, इस रूट पर नई गाड़ी का भी ऐलान
Holi Special Train: होली के लिए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. 30 से ज्यादा ट्रेनों में हजारों सीटें खाली है. इसके अलाा साबरमती और गोमती नगर के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.
Holi Special Train: होली में यात्रियों को राहत देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने तीन दर्जन से ज्यादा होली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इन ट्रेनों में हजारों सीटें खाली है. न सिर्फ होली तक बल्कि उसके बाद भी होली के बाद की तारीखों में भी खाली हैं. यात्री इन सीटों पर तत्काल और एडवांस में सीटों की बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा पश्चिम रेलवे द्वारा साबरमती और गोमती नगर के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन 09405/09406 चलाने की घोषणा की गई है.
Holi Special Train: गोमतीनगर से जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में ये सीटें हैं खाली
गोमतीनगर से 25 मार्च को छपरा के लिए सेकेंड एसी में 31, थर्ड एसी में 364, स्लीपर में 257 और चेयरकार में 529 सीटें हैं. गोमतीनगर से 27 मार्च को छपरा के लिए सेकेंड एसी में 31, थर्ड एसी में 364, स्लीपर में 255 बर्थ और चेयरकार में 530 सीटें हैं. गोमतीनगर से 22 मार्च को सिकंदरबाद विशेष ट्रेन नंबर में सेकेंड एसी में 22, थर्ड एसी में 210 सीटें खाली है. बनारस से आनन्द विहार 26 मार्च को ट्रेन नंबर 05047 में थर्ड एसी के 168 बर्थ उपलब्ध हैं.
Holi Special Train: टनकपुर से दौराई जाने वाली ट्रेनों में सभी कैटेगरी में खाली हैं सीटें
ट्रेन नंबर 05097 टनकपुर से दौराई 22, 25, 27 4 29 मार्च को सभी श्रेणियों में सीटें खाली हैं. लालकुआं से राजकोट 24 और 31
मार्च को ट्रेन नंबर 05045 में सेकेंड एसी में 40, थर्ड एसी में 273, स्लीपर में 395 बर्थ और चेयरकार में 45 सीटें स्लीपर में 398 बर्थ और चेयरकार में 144 सीटें हैं. गोमती नगर से 26 मार्च को सिकंदराबाद के लिए ट्रेन नंबर 07220 में सेकेंड एसी में 18, थर्ड
एसी में 203, स्लीपर में 432 बर्थ खाली है.
- गोमतीनगर से 21 मार्च को छपरा के लिए सेकेंड एसी में 29, थर्ड एसी में 347, स्लीपर में 182 और चेयरकार में 363 सीटें हैं.
- गोमतीनगर से 23 मार्च को छपरा के लिए सेकेंड एसी में 15, थर्ड एसी में 282 बर्थ खाली है.
- गोरखपुर से 22 मार्च को चलने वाली 05053 बांद्रा टर्मिनस के लिए ट्रेन में चेयरकार में 1231 सीटें उपलब्ध हैं.
- गोरखपुर से 29 मार्च को चलने वाली 05053 बांद्रा टर्मिनस के लिए विशेष गाड़ी में सेकेंड श्रेणी चेयरकार में 1,236 सीट उपलब्ध है.
- गोरखपुर से 27 मार्च को चलने वाली 05005 अमृतसर के लिए विशेष गाड़ी के थर्ड एसी में 162 बर्थ और चेयरकार में 359 सीटें उपलब्ध हैं.
- गोरखपुर से 24 मार्च को चलने वाली 05023 आनन्द विहार टर्मिनल के लिए ट्रेन में सेकेंड एसी में 79, थर्ड एसी में 614, स्लीपर में 164 बर्थ और चेयरकार में 180 सीटें खाली है.
- गोरखपुर से 31 मार्च को चलने वाली 05023 आनन्द विहार टर्मिनल के लिए चलने वाली सेकेंड एसी में 36, थर्ड एसी में 454, चेयरकार में 136 सीटें खाली है.
Holi Special Train: साबरमती-गोमनगर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और ठहराव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन संख्या 09405 साबरमती-गोमतीनगर स्पेशल 22 मार्च 2024 शुक्रवार को साबरमती से रात्री 22.00 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्री 22:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09406 गोमतीनगर-साबरमती स्पेशल ट्रेन 24 मार्च 2024 रविवार को गोमतीनगर से प्रातः 06.00 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 07:00 बजे साबरमती पहुंचेगी. मार्ग में दोनों दिशाओं में यह महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल एवं एशबाग स्टेशनों पर रुकेगी.
03:38 PM IST