होली के बाद रेलवे ने काम पर वापस लौटने का किया इंतजाम, इन रूट्स पर चलेगी तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन
Holi Special Train: होली की छुट्टियां खत्म होने के बाद काम पर वापसी के लिए ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. जानिए इन गाड़ियों का टाइम टेबल और रूट्स.
Holi Special Train: होली की छुट्टियों के बाद काम पर वापस लौटने के लिए ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए यात्री काफी परेशान हैं. हालांकि, रेलवे द्वारा इस परेशानी को दूर करने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब पश्चिम रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है. ये ट्रेनें इंदौर से नई दिल्ली और महाराष्ट्र से मेंगलोर के बीच चलाई जाएगी. रेलवे द्वारा इन गाड़ियों का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इन स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और PRS काउंटर पर शुरू हो गई है.
Holi Special Train: इंदौर-पुणे स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज
इंदौर-पुणे स्पेशल ट्रेन (09329) 30 मार्च 2024 को रात 11.50 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन शाम 06.40 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में पुणे-इंदौर स्पेशल ट्रेन (09330) 31 मार्च 2024 को रात 08.25 बजे पुणे से रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन इंदौर दोपहर 02.05 बजे पहुंचेगी. ट्रेन दोनों तरफ देवास, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनावला और पुणे स्टेशन पर रुकेगी. इस गाड़ी में 2AC, 3AC, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.
Holi Special Train: इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल, इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी
इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (09309) 30 मार्च 2024 को इंदौर से शाम पांच बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 04.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (09310) शाम 07.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06.20 बजे पहुंचेगी. सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में 2AC, 3AC, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.
Holi Special Train: उधना- मेंगलोर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज
TRENDING NOW
उधना- मेंगलोर स्पेशल ट्रेन (09057) 31 मार्च 2024 और 03 अप्रैल 2024 को उधना से शाम आठ बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन मेंगलोर शाम 07 बजे पहुंचेगी. मेंगलोर-उधना स्पेशल ट्रेन (09058) 01 अप्रैल 2024 और 04 अप्रैल 2024 को शाम आठ बजे मेंगलोर से रवाना होगी और अगले दिन रात 09.05 बजे उधना पहुंचेगी.
दोनों तरफ ये ट्रेन वलसाद, वापी, पालघर, वसाई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सर्वदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजपुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कांकावली, सिंधूदुर्ग, कुदल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमैली, मडगांव, कानाकोना, करवर, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमंटा, मुर्देश्वर, भटकल, मूकमबिका रोड बायंदूर, कुंदनपुरा, उडुपी, मुल्की,सूर्थकल और ठाकुर स्टेशन पर रुकेगी.
08:17 PM IST