Ganpati Special Trains: गणेश चतुर्थी से लेकर गणपति विसर्जन तक 60 फेरे लगाएंगी ये 12 ट्रेनें, भारतीय रेल ने शेयर की सारी डिटेल्स
Indian Railways Ganpati Special Trains: गणपति उत्सव और त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भारी संख्या को मैनेज करने के लिए भारतीय रेल ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इसी के तहत भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए अलग-अलग जगहों के लिए 6 जोड़ी यानी 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जो कुल 60 फेरे लगाएगी.
Ganpati Special Trains: गणेश चतुर्थी से लेकर गणपति विसर्जन तक चलाई जाएंगी गणपति स्पेशल ट्रेन (Indian Railways)
Ganpati Special Trains: गणेश चतुर्थी से लेकर गणपति विसर्जन तक चलाई जाएंगी गणपति स्पेशल ट्रेन (Indian Railways)
Indian Railways Ganpati Special Trains: गणपति उत्सव और त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भारी संख्या को मैनेज करने के लिए भारतीय रेल ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इसी के तहत भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए अलग-अलग जगहों के लिए 6 जोड़ी यानी 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जो कुल 60 फेरे लगाएगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेन का किराया देना होगा. पश्चिम रेलने ने गणपति स्पेशल ट्रेनों को लेकर सभी जरूरी जानकारियों साझा की हैं, जिनमें ट्रेन से जुड़ी कई अहम बातें जैसे- ट्रेन की टाइमिंग, ट्रेन का रूट, स्टॉपेज, स्ट्रक्चर आदि शामिल हैं.
ट्रेन संख्या- 09001/09002, मुंबई सेंट्रल-तोकुर साप्ताहिक स्पेशल (6 फेरे)
ट्रेन नंबर- 09001, मुंबई सेंट्रल-तोकुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे तोकुर पहुंचेगी. ये ट्रेन 23 अगस्त से 6 सितंबर, 2022 तक चलाई जाएगी. इसी तरह ट्रेन संख्या- 09002, तोकुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को तोकुर से 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. ये ट्रेन 24 अगस्त से 7 सितंबर, 2022 तक चलाई जाएगी. अपनी यात्रा के दौरान ये ट्रेन बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्डेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बायंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच लगाए जाएंगे.
ट्रेन संख्या- 09003/09004, मुंबई सेंट्रल-मडगांव स्पेशल (34 फेरे)
ट्रेन संख्या- 09003, मुंबई सेंट्रल-मडगांव स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मुंबई सेंट्रल से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. ये ट्रेन 24 अगस्त से 11 सितंबर, 2022 तक चलाई जाएगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या- 09004, मडगांव-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को मडगांव से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01.00 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. ये ट्रेन 25 अगस्त से 12 सितंबर, 2022 तक चलाई जाएगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच रहेंगे.
ट्रेन संख्या- 09011/09012, बांद्रा टर्मिनस-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (6 फेरे)
TRENDING NOW
ट्रेन संख्या- 09011, बांद्रा टर्मिनस-कुडाल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.40 बजे कुडाल पहुंचेगी. ये ट्रेन 25 अगस्त 08 सितंबर, 2022 तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या- 09012, कुडाल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को कुडाल से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. ये ट्रेन 26 अगस्त से 09 सितंबर, 2022 तक चलेगी. ये ट्रेन बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच लगाए जाएंगे.
ट्रेन संख्या- 09018/09017, उधना-मडगांव साप्ताहिक स्पेशल (6 फेरे)
ट्रेन संख्या- 09018, उधना-मडगांव स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 15.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.00 बजे मडगांव पहुंचेगी. ये ट्रेन 26 अगस्त 09 सितंबर, 2022 तक चलाई जाएगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या- 09017, मडगांव-उधना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को मडगांव से 10.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे उधना पहुंचेगी. ये ट्रेन 27 अगस्त से 10 सितंबर, 2022 तक चलाई जाएगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच रहेंगे.
ट्रेन संख्या- 09412/09411, अहमदाबाद-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (4 फेरे)
ट्रेन संख्या- 09412, अहमदाबाद-कुडाल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.40 बजे कुडाल पहुंचेगी. ये ट्रेन 30 अगस्त, 2022 एवं 06 सितंबर, 2022 को चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या- 09411, कुडाल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को कुडाल से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. ये ट्रेन 31 अगस्त, 2022 एवं 07 सितंबर, 2022 को चलेगी. ये ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड कणकवली और सिंधुदुर्ग रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच हैं.
ट्रेन संख्या- 09150/09149, विश्वामित्री-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (4 फेरे)
ट्रेन संख्या- 09150, विश्वामित्री-कुडाल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को विश्वामित्री से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.40 बजे कुडाल पहुंचेगी. ये ट्रेन 29 अगस्त एवं 05 सितंबर, 2022 को चलाई जाएगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या- 09149, कुडाल-विश्वामित्री स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को कुडाल से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01.00 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी. ये ट्रेन 30 अगस्त एवं 06 सितंबर, 2022 को चलेगी. ये ट्रेन भरूच, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच हैं.
इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को स्पेशल किराया चुकाना होगा. ट्रेनों की टाइमिंग, स्टॉपेज आदि से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं.
01:57 PM IST