दशहरा, दिवाली, छठ में कंफर्म टिकट की टेंशन खत्म, रेलवे ने इन स्पेशल गाड़ियों को दिया विस्तार, चेक करें शेड्यूल
Diwali, Dussehera, Chatth Special Train: दशहरा, दिवाली और छठ के मौके पर ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. ऐसे में रेलवे ने पहले से ही चल रही कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया है. जानिए ट्रेन के शेड्यूल और टाइम टेबल.
Diwali, Dussehera, Chatth Special Train: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत नवरात्रि के साथ हो गई. अक्टूबर और नवंबर में नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और बिहार का महापर्व छठ भी मनाया जाएगा. फेस्टिव सीजन से पहले ट्रेनों में टिकटों के लिए मारामारी हो रही है. ऐसे में रेलवे ने कमर कस ली है. रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ पर्व के लिए कई स्पेशल ट्रेन की अवधि को विस्तार देने की घोषणा की है. जानिए ट्रेनों का शेड्यूल और कब और कहां पर से चलेंगी ये ट्रेनें.
Diwali, Dussehera, Chatth Special Train: जलना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन
07651 जलना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 29 नबम्बर, 2023 तक तथा ट्रेन संख्या 07652 छपरा जलना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01 दिसम्बर 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है. जलना-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस रात 11.30 बजे रवाना होगी. ये छपरा जंक्शन सुबह 05.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन छपरा से रात 10.15 बजे निकलेगी और जालना सुबह चार बजे पहुंचेगी. इन गाड़ियों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एस. एल. आर. के 02 कोच लगाये जायेंगे.
Diwali, Dussehera, Chatth Special Train: हैदरबाद- गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का टाइम टेबल
02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 24 नबम्बर, 2023 तक तथा 02576 गोरखपुर - हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 26 से 03 नबम्बर, 2023 तक 08 फेरों के लिये बढ़ाया गया है. हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली से रात 09.05 बजे प्रस्थान करेगी. ये गोरखपुर जंक्शन सुबह 06.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन गोरखपुर से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान करेगी. ये दोपहर 04.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी और 02576 गोरखपुर - हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ियों में पावरकार सह लगेजयान का 01, एल. एस. एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
03:19 PM IST