दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए अभी भी मिल सकती है ट्रेन, इन रूट्स पर 22 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चला रही है रेलवे
Diwali Chhath Festive Special Trains: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर घर जाने के लिए उत्तर रेलवे 5 जोड़ी ट्रेनों में 22 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Diwali Chhath Festive Special Trains: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार आ चुके हैं. अगर आपको अभी तक ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है, तो आपके लिए राहत भरी खबर है. अंतिम समय में भी लोगों को दिवाली के मौके पर सफर के लिए ट्रेन टिकट के लिए उत्तर रेलवे 5 जोड़ी ट्रेनों में 22 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. आइए जानते हैं इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का पूरा रूट और शेड्यूल.
05065/05066 गोरखपुर- नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी (04 फेरे)
05065 गोरखपुर- नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 08.11.2023 और 15.11.2023 को गोरखपुर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05066 नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 09.11.2023 और 16.11.2023 को नई दिल्ली से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 0415 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जं, बरेली, मुरादाबाद तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.
05069/05070 गोरखपुर- नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी (04 फेरे)
05069 गोरखपुर- नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 14.11.2023 और 21.11.2023 को गोरखपुर से सुबह 08.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05070 नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 15.11.2023 और 22.11.2023 को नई दिल्ली से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 0245 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जं, बरेली, मुरादाबाद तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.
05071/05072 गोमती नगर-नई दिल्ली-छपरा स्पेशल रेलगाड़ी (04 फेरे)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
05071 गोमती नगर-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 09.11.2023 और 16.11.2023 को गोमती नगर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05072 नई दिल्ली-छपरा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.11.2023 और 17.11.2023 को नई दिल्ली से पूर्वाहन 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 0415 बजे छपरा पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सीवान, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी ,ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.
05159/05160 छपरा-नई दिल्ली -छपरा स्पेशल रेलगाड़ी (04 फेरे)
05159 छपरा- नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.11.2023 और 18.11.2023 को छपरा से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05160 नई दिल्ली- छपरा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 13.11.2023 और 20.11.2023 को नई दिल्ली से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन साँय 0725 बजे छपरा पहुंचेगी. शयनयान श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी ,ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी .
04016/04015 नई दिल्ली-बनमंखी जं-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (06 फेरे)
04016 नई दिल्ली-बनमंखी जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 09.11.2023, 12.11.2023 एवं 15.11.2023, को नई दिल्ली से दोपहर 02.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 04.45 बजे बनमंखी जं पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04015 बनमंखी जं-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.11.2023, 13.11.2023, 16.11.2023 एवं को बनमंखी जं से साँय 0530 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी . वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मुरादाबाद, बरेली , सीतापुर जं, गोंडा जं, गोरखपुर, सिवान जं, छपरा, हाजीपुर जं, मुजफ्फरपुर जं, समस्तीपुर जं, बरौनी जं, बेगूसराय, खगड़िया जं, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा जं तथा दौरम मधेपुरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी .
05:11 PM IST