दिवाली पर कोटा से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, सामने आया टाइम टेबल, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
Diwali Kota Danapur Special Trains: दिवाली के मौके पर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों के ऐलान किए जा रहे हैं. अब कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल सामने आया है. चेक करें रूट्स और टाइम टेबल.
Diwali Kota Danapur Special Trains: दिवाली के मौके पर रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के कोटा से बिहार के दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई है. अब इस ट्रेन का टाइम टेबल सामने आया है. ट्रेन कोटा से पांच नवंबर 2023 और आठ नवंबर 2023 को दो ट्रिप्स में चलेगी. वापसी में ट्रेन दानापुर से छह नवंबर 2023 और नौ नवंबर 2023 को दो ट्रिप्स पर ही चलेगी. ऐसे में यात्री टाइम टेबल को चेक करने के बाद ही अपनी जर्नी को प्लान करें.
Diwali Kota Danapur Special Trains: कोटा दानापुर स्पेशल ट्रेन का पूरा टाइम टेबल
कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन (09817) कोटा से सुबह 09.50 बजे रवाना होगी. ट्रेन बारन सुबह 10.43/10.45 बजे, रुथियाई दोपहर 01.00/01.05 बजे, गुना दोपहर 1.30 बजे/1.40 बजे, अशोक नगर दोपहर 02.28 बजे/02.30 बजे, मालखेरी दोपहर 04.20 बजे/04.22 बजे, सौगुर दोपहर 05.20 बजे/05.25, दमोह 06.30/07.35, कटनी 08.30/08.35 बजे, माईहर बजे 09.33/09.35 बजे, सतना रात 10.10 बजे/10.15 बजे, मानिकपुर रात 12.10 बजे/12.12 बजे पहुंचेगी.
Diwali Kota Danapur Special Trains: दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 09817 प्रयागराज छिवकी रात 01.50 बजे/01.55 बजे, मिर्जापुर रात 03.10/03.12 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सुबह 05.10 बजे/05.20 बजे, बक्सर 06.45 बजे/06.47 बजे, आरा सुबह 07.40/07.42 बजे होकर दानापुर सुबह 08.45 बजे पहुंचेगी. वापसी में दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन (09818) दानापुर से सुबह 11.45 बजे रवाना होगी. ट्रेन आरा आरा दोपहर 12.18 बजे/12.20 बजे, बक्सर दोपहर 01.08 बजे/01.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन दोपहर 03.10 बजे/03.20 बजे पहुंचेगी.
Diwali Kota Danapur Special Trains: सुबह 08.25 बजे पहुंचेगी कोटा, चेक करें शेड्यूल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिर्जापुर शाम 04.20/04.22 बजे, प्रयागराज छिवकी शाम 05.40 बजे/05.45 बजे, मानिकपुर शाम 07.55 बजे/07.57 बजे, सतना रात 09.00 बजे/09.05 बजे, माईहर बजे रात 09.45/09.47 बजे, कटनी रात 10.40/10.45 बजे, दमोह रात 12.30/12.32, सौगुर 1.35 बजे/1.40 बजे, मालखेरी रात 02.50 बजे/02.52 बजे, अशोक नगर सुबह 04.15 बजे/04.17 बजे, गुना सुबह 05.15 बजे/05.25 बजे, रुथियाई सुबह 05.58 बजे/06.00 बजे, बारन सुबह 07.20/07.22 बजे पहुंचकर कोटा सुबह 08.25 बजे पहुंचेगी.
10:06 PM IST