Diwali Special Train: दिवाली से पहले जारी हुए आठ स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल, बिहार, गुजरात को मिली खुशखबरी, नोट करें रूट्स
Diwali Special Train Time Table: दिवाली के मौकों पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों की लगातार घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में अब चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जानिए रूट्स और टाइम टेबल.
Diwali Special Train Time Table: दिवाली के लिए अब इस दो दिन ही रह गए हैं. इससे पहले रेलवे ने यात्रियों को कई नई स्पेशल ट्रेनों का गिफ्ट दिया है. गुजरात के साबरमती से दानापुर, उदयपुर-पटना- उदयपुर, साबरमती-दिल्ली सराय-साबरमती स्पेशल ट्रेन और बीकानेर-साईनगर शिंडी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन के टाइमटेबल की घोषणा कर दी है. गाड़ी संख्या 09425 9 नवंबर 2023 को एक ट्रिप, गाड़ी संख्या 09426 10 नवंबर 2023 को एक ट्रिप में चलेगी. गाड़ी संख्या 09557 10 नवंबर 2023 और एक दिसंबर 2023 को चार ट्रिप, 09558 11 नवंबर 2023 से दो दिसंबर 2023 तक चार ट्रिप में चलेगी.
Diwali Special Train Time Table: बीकानेर-साईनगर शिरडी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साईनगर शिरडी साप्ताहिक सेप्शल ट्रेन 18 नवंबर 2023 तक 07 ट्रिप और गाड़ी संख्या 04716 19 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक सात ट्रिपों पर चलेगी. ट्रेन बीकानेर से शनिवार को दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान करेगी.ये साईनगर शिरडी रविवार को शाम सात बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या साईनगर शिरडी बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 को सात ट्रिप पर चलेगी. साईनगर शिरडी से ट्रेन रविवार शाम 07.25 बजे निकलेगी और मंगलवार को सुबह 5 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
रास्ते में ये गाड़ी श्रीडूंरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी,शामगढ,नागदा,उज्जैन,भोपाल, इटावा, हरदा,भुसावल, मनमाड, साईनगर शिरडी पर रुकेगी.
Diwali Special Train Time Table: भावनगर टर्मिनस- दिल्ली सराय-भावनगर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गाड़ी संख्या 09557 भावनगर टर्मिनस-दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन भावनगर टर्मिनस से शुक्रवार सुबह 10.10 बजे प्रस्थान करेगी. शनिवार को ये ट्रेन सुबह 08.50 बजे दिल्ली सराय स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (09558) रविवार को दिल्ली सराय से दोपहर 1.20 बजे निकलेगी और रविवार भावनगर टर्मिनस सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन भावनगर टर्मिनस, भावनगर पारा, सरोजिनी नगर, धोला, बोटाद,सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम,चांदलोडिया,महेसाना,पालनपुर,आबूरोड, मारवाड़ जं, अजमेर, किशनगढ, जयपुर,दौसा, अलवर,रेवाडी रुकेगी.
Diwali Special Train Time Table: साबरमती-दिल्ली सराय-दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेनों का स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09425 साबरमती-दिल्ली सराय-दिल्ली सराय (09425) नौ नवंबर 2023 को साबरमती से गुरुवार को दोपहर 04.10 बजे निकलेगी. ट्रेन दिल्ली सराय शुक्रवार को दोपहर 01.20 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09426 दिल्ली सराय से शुक्रवार दोपहर 1.20 बजे निकलेगी. ट्रेन साबरमती शनिवार सुबह 05.15 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन साबरमती महेसाना,पालनपुर,आबूरोड,मारवाड़ जं,अजमेर, किशनगढ,जयपुर, दौसा,अलवर,रेवाड़ी में रुकेगी.
Diwali Special Train Time Table: साबरमती-दानापुर-साबरमती स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग्स
गाड़ी संख्या 09403 साबरमती-दानापुर-साबरमती स्पेशल ट्रेन (09403) साबरमती-दानापुर-साबरमती स्पेशल ट्रेन साबरमती से रविवार को सुबह 08.15 बजे रवाना होगी. वापसी में ट्रेन (09404) दानापुर से सोमवार को शाम छह बजे निकलेगी और मंगलवार को साबरमती रात 11.30 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ साबरमती महेसाना,पालनपुर,आबूरोड,फालना,मारवाड़ जं,अजमेर,किशनगढ,जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर,अछनेरा,आगराफोर्ट,टूण्डला,इटावा,कानपुर सेंट्रल,प्रयागराज,पं. दीनदयाल उपाध्याय,बक्सर,आरा में रुकेगी.
09:15 PM IST