रूम AC बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, 1 साल में 115% रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और भागेगा
Stock to BUY: आईएमडी ने मई महीने के लिए सामान्य से अधिक तापमान का अनुमान जताया है, जिससे AC की मांग ऊंचे स्तर पर रहेगी.
Stock to BUY: गर्मी बढ़ने के साथ रूम एसी (AC) की बिक्री बढ़ जाती है. अप्रैल के महीने में देश के दक्षिण, पूर्व और पश्चिम हिस्सों में तापमान लगातार सामान्य से ऊपर रहा, जिससे एसी की मांग बढ़ गई है. आईएमडी ने पूरे भारत में मई महीने के लिए सामान्य से अधिक तापमान की भविष्यवाणी की है, जिससे AC की मांग ऊंचे स्तर पर रहेगी. ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने गर्मी के मौसम में मुनाफे की ठंडक देने के लिए अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया (Amber Enterprises India में खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी रूम एयर कंडीशनर (RAC) बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी है. भारतीय आरएसी इंडस्टी में इसकी 29% हिस्सेदारी है.
Amber Enterprises: क्यों करें निवेश?
SBI सिक्योरिटीज के मुताबिक, कंपनी के डाइवर्सिफाई पोर्टफोलियो में रूम एसी (इनडोर और आउटडोर यूनिट के साथ-साथ विंडो एसी) शामिल हैं. कंपनी हीट एक्सचेंजर, इंजेक्शन मोल्डेड प्लास्टिक घटक, मोटर्स, कॉपर ट्यूबिंग, क्रॉस फ्लो और एक्सियल पंखे और शीट मेटल घटक जैसे आरएसी कम्पोनेंट भी प्रदान करती है. ब्रोकरेज का कहना है कि दक्षिण के कुछ क्षेत्रों में मांग में सालाना आधार पर 100% का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें- दौड़ते बाजार में कमाई कराएगा ये Navratna PSU Stock, 14 दिन के लिए लगाएं दांव, जानें टारगेट
कंपनी वियरेबल्स, हियरेबल्स, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर्स को सेवाएं प्रदान करता है. हाल ही में Ascent Circuitsमें 60% हिस्सेदारी के अधिग्रहण ने कंपनी को पीसीबी मैन्युफैक्चरिंग में एंट्री की है जो बैकवर्ड इंटीग्रेशन के रूप में काम करता है.
रेलवे से भी ऑर्डर मिलने की संभावना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Amber Enterprises यात्री रेल डिब्बों के लिए कम्पोनेंट्स के लोकलाइजेशन से फायदा होगा. टीटागढ़ रेल (Titagarh Rail) के पास वंदे भारत और मेट्रो रेल में 13,816 करोड़ रुपये की बड़ी यात्री कोच ऑर्डर बुक है. इन कोचों के लिए HVAC सिस्टम और अन्य कम्पोनेंट्स के ऑर्डर Amber Enterprises को मिलने की संभावना है.
Amber Enterprises Share Target Price
मल्टीबैगर स्टॉक का करंट प्राइस 3967.95 है. ब्रोकरेज ने एक साल के नजरिए से स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उसने टारगेट प्राइस 4,480 रुपये प्रति शेयर रखा है. करंट प्राइस से इसमें 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 115 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:39 PM IST