Xiaomi ने पेश किया एक्सक्लूसिव ऑफर, मिनटों में मिलेगा 1 लाख का लोन
अगर आप चीन की प्रौद्योगिकी और स्मार्ट फोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Xiaomi के ग्राहक हैं तो कंपनी ने आपके लिए एक्सक्लूसिव फीचर लॉन्च किया है. यह आनलाइन कर्ज बाजार ऐप मी क्रेडिट (Mi Credit) मंगलवार को लॉन्च किया गया.
अगर आप चीन की प्रौद्योगिकी और स्मार्ट फोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Xiaomi के ग्राहक हैं तो कंपनी ने आपके लिए एक्सक्लूसिव फीचर लॉन्च किया है. यह आनलाइन कर्ज बाजार ऐप मी क्रेडिट (Mi Credit) मंगलवार को लॉन्च किया गया. इससे कोई भी ग्राहक मिनटों में 1 लाख रुपए तक लोन पा सकता है. कंपनी ने इसके लिए फाइनेंस कंपनियों से करार किया है.
कंपनी के मुताबिक अभी इस मंच से 5 कंपनियां जुड़ी हुई हैं. यह कंपनी का देश में दूसरा फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म है. इससे पहले कंपनी Mi पे पेश किया था. Xiaomi के उपाध्यक्ष और शियोमी इंडिया के MD मनु जैन ने बताया कि Mi Credit विशेष रूप से तैयार किया गया आनलाइन कर्ज बाजार है. इस पर पर्सनल लोन के अच्छे से अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे. इस मंच से एक लाख रुपए तक कर्ज के सौदे किए जा सकते हैं.
कैसे मिलेगा लोन
ग्राहक को लोन ऑफर ऑप्शन को चुनना होगा. कर्ज की मंजूरी मात्र कुछ मिनट में मिल जाती है. इस मंच से अभी आदित्य बिड़ला फाइनांस लि. (Aditya Birla Finance Ltd), मनी व्यू (Money View), अर्लीसैलरी (Early Salary), जेस्टमनी और क्रेडिट विद्या (Credit Vidya), ये पांच गैर बैंकिंग और फिनटेक कंपनियां जुड़ी हुई हैं, जो लोन देंगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
2023 तक 70 लाख करोड़ रुपये का होगा बाजार
मनु जैन ने कहा कि देश में आनलाइन कर्ज के लेन-देन का बाजार 2023 तक 70 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. कंपनी ने CIBIL (क्रेडिट इन्फॉमेशन ब्यूरो इंडिया लि.) की एक रपट का उल्लेख करते हुए कहा है कि भारत में इस समय 1.9 करोड़ ग्राहकों के 4 लाख करोड़ रुपये के बकाया कर्ज चल रहे हैं. हर खाते में दो लाख रुपये का कर्ज बकाया है. यह आन लाइन ऋण बाजार की संभावनाएं दर्शाता है.
18 महीने का मिलेगा लोन
Xiaomi के अधिकारियों ने बताया कि मी क्रेडिट से तीन से लेकर 18 माह तक के पर्सनल लोन हासिल किए जा सकते हैं. ये कर्ज व्यक्ति की सिबिल रेटिंग के आधार पर मंजूर किए जाते हैं. इसमें बीमारी, खरीदारी, शादी ब्याह, भ्रम, पढ़ाई जैसे तमाम पर्सनल काम के लिए कर्ज की सुविधा ली जा सकती है.
08:57 PM IST