PF कटता है तो जानिए रिटायरमेंट पर कितना पैसा मिलेगा, अपनी सैलरी स्लिप से चेक करें
अगर आपको लगता है कि आप का पैसा आपकी रिटायरमेंट की जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं होगा तो आप चाहे तो पीएफ फंड में अपना कंट्रीब्यूशन बढ़ा भी सकते हैं.
आप चाहें तो पीएफ फंड में अपना कंट्रीब्यूशन बढ़ा भी सकते हैं. (फाइल फोटो)
आप चाहें तो पीएफ फंड में अपना कंट्रीब्यूशन बढ़ा भी सकते हैं. (फाइल फोटो)
अगर आप संगठित क्षेत्र में नौकरी करते हैं और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य हैं तो आपका पीएफ कटता होगा. लेकिन, जो पैसा कटता है वो रिटायरमेंट के वक्त कितना होगा और अगर बीच में कोई विथड्रॉल नहीं है तो कितना पैसा मिलेगा. आप चाहें तो पता कर सकते हैं कि जब आप 58 साल की उम्र में रिटायर होंगे तो आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा होगा. इसके आधार पर आप यह तय कर सकते हैं कि आपकी रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों के लिए यह पैसा पर्याप्त होगा या नहीं.
अगर आपको लगता है कि आप का पैसा आपकी रिटायरमेंट की जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं होगा तो आप चाहें तो पीएफ फंड में अपना कंट्रीब्यूशन बढ़ा भी सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको अपनी कंपनी के एचआर से बात करनी होगी. आप चाहें तो अपने कंट्रीब्यूशन को डबल भी कर सकते हैं. इससे आपको यह फायदा होगा कि आपका फंड भी दोगुना हो जाएगा.
कैसे चेक करें कितना मिलेगा फंड
आपको हर माह सैलरी स्लिप मिलती होगी. आप अपनी सैलरी स्लिप में देख सकते हैं कि आपकी बेसिक सैलरी और डीए कितना है. हर कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस डीए का 12 फीसदी पीएफ अकाउंट में जाता है. इसके अलावा कंपनी भी बेसिक सैलरी प्लस डीए का 12 फीसदी कंट्रीब्यूट करती है. दोनों फंड को मिलाकर जो पैसा इकट्ठा होता है उस पर ब्याज मिलता है. ब्याज की समीक्षा हर साल होती है, लेकिन इसका फायदा यह है कि कंपाउंडिंग ब्याज होने से ब्याज में भी डबल फायदा होता है.
TRENDING NOW
10 हजार बेसिक सैलरी पर आपका पीएफ होगा 1.48 करोड़ रुपए
पीएफ मेंबर की उम्र | 25 साल |
रिटायरमेंट की उम्र | 58 साल |
बेसिक सैलरी | 10,000 रुपए |
इंटरेस्ट रेट | 8.65% |
सैलरी में सालाना इजाफा | 10% |
कुल फंड | 1.48 करोड़ रुपए |
15, 000 बेसिक सैलरी पर कितना होगा आपका PF
पीएफ मेंबर की उम्र | 25 साल |
रिटायरमेंट की उम्र | 58 साल |
बेसिक सैलरी | 15000 रुपए |
इंटरेस्ट रेट | 8.65% |
सैलरी में सालाना इजाफा | 10% |
कुल फंड | 2.32 करोड़ रुपए |
नोट- यह कैलकुलेशन ईपीएफ पर मौजूदा इंटरेस्ट रेट 8.65 फीसदी पर किया गया है. सरकार ईपीएफ पर इंटरेस्ट रेट की हर साल समीक्षा करती है.
01:21 PM IST