TIPS: इन 5 उपाए से आपका बैंक बैलेंस होगा डबल, भविष्य में कभी नहीं आएगी तंगी
अपने आर्थिक स्थिति के जिम्मेदार आप स्वयं होते हैं, इसलिए अपने फाइनेंशियल मुद्दों से जुड़े फैसलों पर सोच-समझकर कदम उठाएं.
भविष्य के लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग बहुत जरूरी है. (प्रतीकात्मक)
भविष्य के लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग बहुत जरूरी है. (प्रतीकात्मक)
हम सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की चाह रखते हैं और इसलिए हममें से कई लोग दिन-रात मेहनत भी करते हैं. अच्छी लाइफ स्टाइल जीने के लिए भी ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ती है. कई लोग पैसे तो खूब कमाते हैं मगर ये नहीं जानते की पैसों को दोगुना कैसे किया जाए या बढ़ाया कैसा जाए. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही उपाए, जिनके जरिए आप सभी कर सकते हैं अपने पैसों को डबल.
आइये जानते हैं वो पांच उपाए जिनसे डबल कर सकते हैं अपना बैंक-बैलेंस...
1. सही समय पर सही फैसला
अपने आर्थिक स्थिति के जिम्मेदार आप स्वयं होते हैं, इसलिए अपने फाइनेंशियल मुद्दों से जुड़े फैसलों पर सोच-समझकर कदम उठाएं. इसके साथ ही सही समय पर सही कदम उठाना भी काफी महत्वपूर्ण है. कई बार लोगों के सामने कई महत्वपूर्ण मौके आते हैं मगर लोग उन्हें नजरअंदाज कर जाते हैं, ऐसे मोकों का भरपूर फायदा उठाना जरूरी होता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
2. भविष्य की योजना
सभी लोगों को अपने भविष्य के लिए एक बढ़िया फाइनेंशियल प्लान जरूर बना लेना चाहिए, जो आपके बुरे वक्त में भी आपकी आर्थिक स्थिति संभालने में कारगर हो. प्लान बनाने भर से ही काम नहीं चलता है, उस प्लान की समय-समय पर समीक्षा करना भी जरूरी है.
3. फिजूल खर्च पर रोक
सभी लोगों को अपने फिजूल खर्चों पर रोक लगाने की जरूरत होती है. ध्यान रहे कि, कहीं आपके ज्यादातर पैसे व्यर्थ की चीजों में न खर्च हो रहे हों. अपने पैसों को विकेंड पार्टी, शराब पीने, धूम्रपान और महंगे गैजेट्स खरीदने पर अधिक व्यर्थ न करें. इन पैसों को बचाकर बैंक में जमा किया जा सकता है या फिर स्टॉक मार्केट में निवेश किया जा सकता है.
4. आर्थिक संकट के लिए बनाएं प्लान
किसी भी इंसान को आर्थिक स्वतंत्रता तभी मिल सकती है, जब उसने भविष्य में किसी अप्रिय घटना के जोखिम से निपटने के लिए पहले से ही प्लान बना रखा हो. सभी लोगों को अपने भविष्य में किसी भी खराब परिस्थिति के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए. कई बार लोगों को नए जॉब के लिए शहर बदलना पड़ता है या दूसरी जॉब के लिए किसी ट्रेनिंग की जरूरत पड़ सकती है, ऐसी स्थिति के लिए पहले से प्लान कर लेना चाहिए और थोड़े पैसे इक्ट्ठे कर लेना चाहिए.
5. सही जगह करें निवेश
बचत खाते में पैसे रखना एक अच्छा विकल्प है मगर इससे ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता है. स्टॉक मार्केट में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. स्टॉक मार्केट में निवेश करने से आप बढ़िया रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हालांकि स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने से पहले अपनी जोखिम उठाने की क्षमता का आकलन जरूर कर लें. स्टाॅक मार्केट से जुड़े निवेश में जोखिम सबसे अधिक रहता है. इसके अलावा निवेश के कई विकल्पों जैसे म्यूचुअल फंड, सरकारी बांड, बैंक एफडी, कॉरपोरेट बांड, पीपीएफ, एनपीएस आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
03:48 PM IST