इन बातों को जीवन में अपनाएं, बन सकते हैं अमीर, ला सकते हैं खुशियां
कई बार हम खर्च करने की गलत आदतों की वजह से पर्याप्त बचत भी नहीं कर पाते हैं और लापरवाही की वजह से बचे पैसों की वैल्यू कैसे बढ़ाई जाए, इस पर ध्यान नहीं देते. अगर आप रोज की जिंदगी में अपनी कुछ आदतों में सुधार लाने में सफल हो जाते हैं, यकीन मानिए आप भी अमीर बन सकते हैं.
अगर आप अपनी आमदनी के हिसाब से ही खर्च करेंगे तो अधिक खुश रहेंगे.
अगर आप अपनी आमदनी के हिसाब से ही खर्च करेंगे तो अधिक खुश रहेंगे.
हम आम जिंदगी में हमेशा इस प्रयास में लगे रहते हैं कि हमारी आय में कैसे इजाफा हो जाए. लेकिन कई बार हम खर्च करने की गलत आदतों की वजह से पर्याप्त बचत भी नहीं कर पाते हैं और लापरवाही की वजह से बचे पैसों की वैल्यू कैसे बढ़ाई जाए, इस पर ध्यान नहीं देते. अगर आप रोज की जिंदगी में अपनी कुछ आदतों में सुधार लाने में सफल हो जाते हैं, यकीन मानिए आप भी अमीर बन सकते हैं. हां आपको खुद के अंदर एक बड़ा बदलाव और अनुशासन लाना होगा. आइए यहां कुछ आदतों की बात करते हैं जिसमें सुधार लाने पर आप न सिर्फ फिजूलखर्ची से बच सकेंगे बल्कि पैसे की वैल्यू बढ़ाने में भी सफल हो पाएंगे.
बजट बनाने में समझदारी
जैसे किसी परियोजना की शुरुआत होने से उसकी योजना बनाई जाती है उसी तरह अपनी आय को व्यवस्थित करने के लिए महीने का बजट जरूर बनाएं. इससे आप यह समझ पाएंगे कि पैसा किस मद में और कितना खर्च हो रहा है.
समय पर बिल भुगतान
आपको किसी भी तरह का बिल समय पर भरना चाहिए. इनमें चाहे क्रेडिट कार्ड का बिल हो या बिजली-पानी का या कोई मासिक किस्त. समय पर बिल भरने की आदत आपमें एक अनुशासन को विकसित करती है. इससे आपका सिबिल स्कोर बेहतर बनता है.
TRENDING NOW
आमदनी के हिसाब से खर्च
यह सबसे महत्वपूर्ण है. जीवन में अगर आप अपनी आमदनी के हिसाब से ही खर्च करेंगे तो अधिक खुश रहेंगे. इससे आप पर अतिरिक्त कर्ज या बकाया नहीं होगा. आप अपनी क्षमता के मुताबिक वित्तीय प्लानिंग बी कर सकेंगे.
लक्ष्य के अनुसार निवेश
निवेश कब और कितने समय की जरूरतों के लिए करें, इस बात ध्यान जरूर रखें. छोटी अवधि और लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्य बनाएं. इसके हिसाब से सही निवेश विकल्प चुनें और उनमें निवेश करें.
इमरजेंसी फंड जरूर रखें
अक्सर आजकल युवा नौकरी शुरू करते ही यह सोचने लगते हैं कि अभी से क्या बचाना, अभी जरूरत ही क्या है बचत की. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, जानकारों का मानना है कि लोगों को नौकरी शुरू करते या कमाई शुरू होते ही इमरजेंसी फंड के लिए प्रयास शुरू कर देना चाहिए. किसी तरह की इमरजेंसी निमंत्रण देकर नहीं आती. इस मद में अभी से पैसे बचाएं.
लोन चुकाने को दें प्राथमिकता
अगर आपने कार, होम या पर्सनल लोन ले भी लिया है तो हमेशा मन से इसे जल्द से जल्द चुकाने को प्राथमिकता दें. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी से करें. यह ध्यान रखें कि आपकी क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी से अधिक किसी इमरजेंसी की स्थिति में ही इस्तेमाल हो. अन्यथा भारी-भरकम बिल के साथ एक तरह से आपके ऊपर कर्ज जैसी स्थिति हो सकती है. क्रेडिट कार्ड से कोई भी खरीदारी तभी करें जब आपको यह भरोसा हो कि आप बिल आने पर वह रकम चुका देंगे.
जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी जरूर लें
जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आपको जरूर खरीदने चाहिए. इसमें यह ध्यान रखें कि आपके सालाना आमदनी का कम से कम 10 गुना कवर जीवन बीमा में और परिवार की जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य इंश्योरेंस का कवर शामिल हो.
किसी से प्रतियोगिता करना सही नहीं
कभी भी अपने पड़ोसी, रिश्तेदार, दोस्त या सहकर्मी से प्रतियोगिता करना सही नहीं है. हर किसी इंसान का जीवन अलग है, उनकी जरूरतें भी अलग हैं और साथ ही जीवन जीने का तरीका भी अलग है. जल्द अमीर बनने वाले नुस्खे पर कभी ध्यान न दें. एक बात का हमेशा ध्यान रहे कि इस दुनिया में कोई चीज मुफ्त नहीं मिलती.
04:40 PM IST