Small Cap Funds: जुलाई में आया ₹4,171 करोड़; इक्विटी कैटेगरी में स्मॉल कैप का डंका, 4 महीने से सबसे ज्यादा इनफ्लो
Small Cap Funds: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी जुलाई 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी कैटिगरी (Equity Mutual Funds) में कुल 7625.96 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. जून में 8,637.49 करोड़ का इनफ्लो आया था.
Small Cap Funds: बीते 4 महीने से इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा इनफ्लो स्मॉल कैप में आ रहा है.
Small Cap Funds: बीते 4 महीने से इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा इनफ्लो स्मॉल कैप में आ रहा है.
Small Cap Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड की स्मॉल कैप कैटेगरी में निवेशक लगातार पैसा लगा रहे हैं. जुलाई 2023 में भी स्मॉल कैप फंड्स में 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश देखने को मिला. बीते चार महीने से सभी इक्विटी कैटेगरी में स्मॉल कैप फंड्स में सबसे ज्यादा इनफ्लो बना हुआ है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी जुलाई 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी कैटिगरी (Equity Mutual Funds) में कुल 7625.96 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. जून में 8,637.49 करोड़ का इनफ्लो आया था.
Small Cap Funds में ताबड़तोड़ निवेश
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2023 में Small Cap Funds में 4,171.44 करोड़ रुपये का आया. जून में 5,471.75 करोड़, मई में 3,282.50 करोड़ और अप्रैल में 1,790.98 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ है. इक्विटी कैटेगरी में बीते चार महीने से स्मॉल कैप फंड्स में रिकॉर्ड निवेश आया है.
आकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने मिडकैप फंड्स में 1,623.33 करोड़ और लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1,326.77 करोड़ निवेशकों ने लगाए. वहीं, सेक्टोरल फंड्स में 1,429.33 2 करोड़ का निवेश आया. मल्टी कैप फंड्स में भी 2500 करोड़ का इनफ्लो हुआ. दूसरी ओर, लार्ज कैप फंड्स ने निवेशकों ने 1880 करोड़, फोकस्ड फंड से 1,066.72 करोड़, ELSS से 591.87 और फ्लेक्सी कैप फंड्स 932.17 करोड़ रुपये का आउटफ्लो हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले महीने इक्विटी कैटिगरी (Equity Mutual FUnds) में कुल 7625.96 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. डेट म्यूचुअल फंड्स में 61440.08 करोड़ रुपये और हायब्रिड फंड्स (Hybrid Funds) में कुल 12420.74 करोड़ रुपये का इन्फ्लो दर्ज किया गया. जून महीने में इक्विटी फंड्स में 8637.49 करोड़ रुपये और हायब्रिड फंड्स में 4611.18 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था. डेट फंड्स (Debt Funds) से कुल 14135.52 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी.
रिकॉर्ड पर SIP निवेश
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई महीने में SIP ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. निवेशकों ने एसआईपी के जरिए 15243 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश किया. जून में SIP की मदद से 14734 करोड़, मई में 14749 करोड़ और अप्रैल में 13728 करोड़ का निवेश किया गया था. आंकड़ों के मुताबिक, डेट म्यूचुअल फंड्स में 61440.08 करोड़ और हायब्रिड फंड्स (Hybrid Funds) में कुल 12420.74 करोड़ रुपये का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:58 PM IST