तगड़ी कमाई कराएंगे ये इंट्राडे स्टॉक्स! एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुने, जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stocks Of The Day: अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कई सारे स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. इनमें से कुछ शेयर कैश मार्केट के हैं तो कुछ शेयर वायदा बाजार के. एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी बताया है.
Stocks Of The Day: भारतीय शेयर बाजार में इंट्राडे के लिए ट्रेडिंग करनी है और दमदार कमाई करनी है तो पोर्टफोलियो में एक्सपर्ट के स्टॉक्स को शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कई सारे स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. इनमें से कुछ शेयर कैश मार्केट के हैं तो कुछ शेयर वायदा बाजार के. एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी बताया है. ये सभी शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) के लिए है.
इंट्राडे के लिए बेहतरीन स्टॉक्स
1. कुणाल सरावगी की राय
Tata Consumer Product - Buy
TRENDING NOW
Target - 1140/1165
Stop Loss - 1105
2. राकेश बंसल की पसंद
Lupin - Buy
Target - 2100
Stop Loss - 1600
3. विकास सेठी ने चुने ये शेयर
SBI Fut - Buy
Target - 835
Stop Loss - 810
PG Electropast - Buy
Target - 2550
Stop Loss - 2340
4. सुमीत बगडिया का फेवरेट स्टॉक
Adani Ent - Buy
Target - 3200/3300
Stop Loss - 3070
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:27 AM IST