3 दिनों में ₹1700 सस्ता हो गया सोना, चांदी भी ₹3900 गिर गई; जान लें क्या चल रहा है ताजा भाव
Gold Price Today: इसी हफ्ते की गिरावट पर नजर डालें तो सोना अपने रिकॉर्ड हाई 75,000 से 2700 रुपये नीचे आ चुका है. वहीं चांदी भी 96,000 के लेवल से 4700 रुपये से ज्यादा गिर चुकी है.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दाम इस हफ्ते के पहले दिन अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद से गुरुवार तक इनमें बड़ी गिरावट आ चुकी है. ग्लोबल बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू बाजार में भी मेटल्स के दाम में गिरावट चल रही है. अगर वायदा बाजार के हाई से देखें तो इसी हफ्ते की गिरावट पर नजर डालें तो सोना अपने रिकॉर्ड हाई 74,725 से 1700 रुपये से ज्यादा नीचे आ चुका है. वहीं चांदी भी 94,725 के लेवल से 3900 रुपये से ज्यादा गिर चुकी है.
MCX पर आई बड़ी गिरावट
गुरुवार की सुबह MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर गोल्ड 410 रुपये (-0.56%) की 72,636 रुपय प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. बुधवार को ये 73,046 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी भी इस दौरान बड़ा गिरावट दर्ज कर रही थी. MCX सिल्वर 1699 रुपये या (-1.83%) गिरकर 91,314 रुपये पर चल रहा था. कल ये 93,013 पर बंद हुआ था.
ग्लोबल बाजारों में आई कमजोरी
ग्लोबल बाजारों में यूएस फेड मिनट्स आने के बीच गोल्ड के दामों में बड़ी गिरावट आई है. यूएस गोल्ड में 1.8 पर्सेंट की बड़ी गिरावट आई थी और ये $2,377.43 प्रति औंस पर पहुंच गया था सोमवार को कीमतें $2,449.89 पर पहुंची थीं. यूएस गोल्ड फ्यूचर 1.4% गिरकर $2,392.90 प्रति औंस पर पहुंचा था.
सर्राफा बाजार में भी गिरे बाजार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 600 रुपये की तेजी के साथ 95,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 94,500 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
10:51 AM IST