दमदार नतीजों के बाद 20% तक दौड़ सकता है ये Pharma Stock, अनिल सिंघवी ने BUY की सलाह दी
Stock of the Day: Gland Pharma ने दमदार नतीजे पेश किए हैं. अब इस स्टॉक में तेजी की जबरदस्त संभावना है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक में 10 से 20 पर्सेंट तक बढ़त आने की संभावना जताई है.
Stock of the Day: घरेलू शेयर बाजारों में चौथी तिमाही के नतीजे आने जारी हैं. बुधवार को कई कंपनियों ने अपने नतीजे पेश किए हैं. बस कुछ ही कंपनियों के नतीजे दमदार रहे. इनमें से एक Gland Pharma भी रही. फार्मा कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए हैं. अब इस स्टॉक में तेजी की जबरदस्त संभावना है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक में 10 से 20 पर्सेंट तक बढ़त आने की संभावना जताई है. जान लीजिए आपको किस टारगेट के लिए खरीदारी करनी है और स्टॉपलॉस कहां रखना है.
Buy Gland Pharma:
Gland Pharama में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1770 और टारगेट प्राइस 1950, 2000, 2075, 2115 पर रखना है. कंपनी ने लगभग सभी पैरामीटर्स पर अच्छे नतीजे दिए हैं. रेवेन्यू दोगुना हुआ है. मार्जिन 21.53% से बढ़कर 23.4% तक बढ़ा है. डेढ़ सौ पर्सेंट मुनाफा बढ़ा है. अच्छी बात है कि इस स्टॉक में 3 महीने में 8 पर्सेंट की गिरावट आई है, इसके बाद स्टॉक अब लगभग 10 से 20 पर्सेंट की तेजी दिखा सकता है, इसलिए इसपर बुलिश हैं.
TRENDING NOW
Gland Pharma Q4 FY24 (YoY) (Conso)
Gland Pharma का रेवेन्यू 96% बढ़ा है और 785 करोड़ से बढ़कर 1537 करोड़ रुपये हुआ है. मार्जिन 21.53% से बढ़कर 23.4% हो गया है. प्रॉफिट 79 करोड़ से बढ़कर 192 करोड़ हो गया है. यानि कि इसमें 143% की तेजी आई है. EBITDA 112% की तेजी के साथ 169 करोड़ से बढ़कर 359 करोड़ पर पहुंचा है. कंपनी ने 20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी ऐलान किया है.
09:08 AM IST