Small Cap Funds के निवेशक जरूर पढ़ें! लार्जकैप स्टॉक्स में जा रहा आपका पैसा; जानिए क्यों
Small Cap Funds के लिए कैश लेवल काफी बढ़ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फंड मैनेजर्स को स्मॉलकैप स्टॉक्स में वैल्युएशन अनकंफर्ट लग रहा है जिसके कारण वे निवेश नहीं कर रहे हैं और कैश लेवल बढ़ रहा है.
Small Cap Funds: अगर आप स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स के निवेशक हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन फंड्स के लिए कैश लेवल काफी बढ़ गया है. मतलब, फंड मैनेजर के पास अनयूज्ड कैश काफी हो गया है. चाहकर भी वे इन पैसों को स्टॉक्स में निवेश नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वैल्युएशन के लिहाज से स्मॉलकैप्स एक्सपेंसिव हो गया है. अगस्त 2023 के मुकाबले जनवरी 2024 में कैश का लेवल 0.6% बढ़ गया है. टॉप-10 स्कीम्स के पास कैश का लेवल 8700 करोड़ रुपए से बढ़कर 12160 करोड़ रुपए हो गया है. इन स्कीम्स का AUM 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है.
जनवरी में स्मॉलकैप फंड्स का कैश बढ़कर 6.1%
बता दें कि जनवरी महीने में AMFI का जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक, म्यूचुअल फंड्स का AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट लगातार दूसरे महीने 50 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया. पिछले 9 महीनों से लगातार SIP का आंकड़ा 14000 करोड़ के पार रहा है. जनवरी में स्मॉलकैप फंड्स के टोटल AUM का कैश लेवल 6.1% पर पहुंच गया है जो अगस्त 2023 में 5.5% के करीब था. स्मॉलकैप्स के पास कैश औसतन अगस्त वाले स्तर पर रहता है. अगस्त से अब तक निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 37% की तेजी आ चुकी है.
📈स्मॉलकैप स्कीम का कैश लेवल बढ़ा
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2024
-अगस्त'23 के मुकाबले जनवरी'24 में कैश लेवल 0.6% बढ़ा
- टॉप 10 स्कीम में कैश लेवल `8700 Cr से बढ़कर `12160 Cr
कैश लेवल बढ़ने का क्या मतलब?
जानिए इस वीडियो में #SmallCap #StockMarket #ShareMarket @Nupurkunia pic.twitter.com/Q5NAHJAcSK
Small Caps में एक्सपेंसिव वैल्युएशन का डर
इस तेजी के कारण स्मॉलकैप में वैल्युएशन एक्सपेंसिव हो गई है. इस समय स्मॉलकैप इंडेक्स एक साल के फॉरवर्ड पर 22 के P/E मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. 10 सालों की औसत वैल्युएशन 16.5 टाइम्स रहती है. फंड मैनेजर्स को इस कैटिगरी के स्टॉक्स के लिए वैल्युएशन अनकंफर्ट लगने लगा है. नतीजन कैश बढ़ रहा है. दूसरी तरफ लार्जकैप इंडेक्स फॉरवर्ड आधार पर 20 के P/E मल्टीपल है. 10 सालों का औसत P/E मल्टीपल 17.7 टाइम्स है. ऐसे में इस कैटिगरी के लिए वैल्युएशन कंफर्ट देखी जा रही है.
लार्जकैप स्टॉक्स में जा रहा स्मॉलकैप फंड्स का पैसा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
AMFI डेटा के मुताबिक, जनवरी महीने में इक्विटी फंड्स में कुल 21780 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. लार्जकैप फंड्स में 15 महीने बाद पॉजिटिव इन्फ्लो दिखा. इस कैटिगरी में कुल 1287 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया जबकि स्मॉलकैप फंड्स में 3257 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया है. पिछले एक साल में स्मॉलकैप फंड्स में 42000 करोड़ रुपए से ज्यादा का इन्फ्लो आया है. माना जा रहा है कि स्मॉलकैप में कैश रिजर्व बढ़ने के कारण फंड मैनेजर्स लार्जकैप में निवेश कर रहे हैं. नियम के मुताबिक, स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स में 35 फीसदी मिडकैप और लार्जकैप में निवेश किया जा सकता है.
12:10 PM IST