SIP के लिए ब्रोकरेज ने इस लॉर्ज एंड मिड कैप फंड को चुना; 10K मंथली निवेश से 5 साल में बना 9 लाख
Top SIP Pick Large and Mid Cap: AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2023 में इस स्कीम में 738.71 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया. स्माल कैप और मिड कैप के बाद सबसे ज्यादा निवेश इस कैटेगरी में आया है.
(Representational)
(Representational)
Top SIP Pick Large and Mid Cap: म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों को उनकी रिस्क उठाने की क्षमता के मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी की स्कीम्स में निवेश का ऑप्शन होता है. इन स्कीम्स में इक्विटी, डेट, हाइब्रिड फंड्स शामिल हैं. इनमें एक कैटेगरी लार्ज एंड मिड कैप फंड्स (Large and Mid Cap Funds) की है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. म्यूचुअल फंड्स में जब भी लंबी अवधि के नजरिए से अच्छे रिटर्न वाले फंड्स की बात आती है, तो लार्ज एंड मिड कैप फंड्स बेहतर ऑप्शन होते हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने लार्ज एंड मिड कैप में केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड (Canara Robeco Emerging Equities Fund) को अपनी टॉप पिक बताया है. 5 साल में इस स्कीम को सालाना औसतन रिटर्न 16.23 फीसदी रहा.
Canara Robeco Emerging Equities Fund
केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 5 साल का SIP रिटर्न 16.23% सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 10,000 मंथली SIP की वैल्यू 5 साल में करीब 9 लाख (8.99) रुपये हो गए. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Large Midcap 250 TRI है. 30 अप्रैल 2023 तक इस स्कीम का एसेट्स 16,058 करोड़ रहा. इसका एक्सपेंस रेश्यो 13 मार्च 2023 तक के मुताबिक 0.66 फीसदी रहा. यह ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है.
क्या हैं लार्ज एंड मिड कैप फंड
Large & Mid Cap Funds हाई रिटर्न वाली स्कीम्स होती है. दरअसल, इसमें फंड मैनेजर्स को निवेशकों का पैसा मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-250 कंपनियों में निवेश की छूट होती है. मार्केट रेग्युलेटर SEBI के नियम के मुताबिक, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में कम से कम 35-35 फीसदी लार्ज कैप और मिडकैप में निवेश करना जरूरी है. फायदा यह होता है कि लार्जकैप से आपके पोर्टफोलियो को सुरक्षा मिलती है और मिडकैप से हाई रिटर्न मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2023 में इस स्कीम में 738.71 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया. स्माल कैप और मिड कैप के बाद सबसे ज्यादा निवेश इस कैटेगरी में आया है.
(डिस्कलेमर: यहां फंड में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:51 PM IST