Personal Loan लेने की बजाए यहां से कर सकते हैं पैसे का इंतजाम, सस्ता पड़ेगा
Personal Loan: पर्सनल लोन काफी महंगा पड़ता है. आप अगर थोड़े धैर्य से काम लें तो पर्सनल से सस्ती दरों पर भी पैसों की व्यवस्था की जा सकती है.
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के अलावा अधिकतर बैंक गोल्ड लोन उपलब्ध कराते हैं. (ज़ी बिज़नेस)
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के अलावा अधिकतर बैंक गोल्ड लोन उपलब्ध कराते हैं. (ज़ी बिज़नेस)
Personal Loan: जिंदगी में कई बार बिन बुलाए खर्च सामने आ जाते हैं. आपको कई बार विशेष जरूरत को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत हो सकती है. ऐसे में कई लोग पैसों की किल्लत की वजह से पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए अप्लाई करते हैं. जानकारों का कहना है कि पर्सनल लोन काफी महंगा पड़ता है. पर्सनल लोन लेने के लिए किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं रखी जाती और यही वजह है कि यह लोन सबसे ज्यादा महंगा होता है. मतलब इसकी ब्याज दरें सबसे अधिक होती हैं. ऐसे में जरूरत को पूरा करने के लिए बाकी ऑप्शन के जरिये पैसों का इंतजाम करने पर भी ध्यान देना चाहिए. यानी आप अगर थोड़े धैर्य से काम लें तो पर्सनल से सस्ती दरों पर भी पैसों की व्यवस्था की जा सकती है.
इंश्योरेंस पॉलिसी के बदले ले सकते हैं लोन
पर्सनल लोन से कहीं सस्ता है लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों (Life Insurance policy) के अगेंस्ट लोन लेना. आप चाहें तो लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों को गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं. यह बैंकों के पर्सनल लोन की मुकाबले ज्यादा सस्ता पड़ता है. पर्सनल लोन की जगह इस ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
PPF अकाउंट पर ल सकते हैं लोन
अगर कोई शख्स नौकरीपेशा है तो वह इमरजेंसी में अपने प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ अकाउंट से पैसों की निकासी कर सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ से पूरे पैसे नहीं निकाले सकते हैं. साथ ही पैसे निकालने के लिए PPF अकाउंट का पांच साल से ज्यादा पुराना होना भी जरूरी है. 5 साल बाद आप PPF अकाउंट से 50% रकम जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गोल्ड के अगेंस्ट भी मिलता है लोन
सोना से भारतीयों के काफी लगाव रहता है. परिवार में महिलाओं के पास सोने के गहने होते हैं. पैसों की अचानक जरूरत पड़ने पर गोल्ड लोन लिया जा सकता है. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के अलावा अधिकतर बैंक गोल्ड लोन उपलब्ध कराते हैं. इसकी ब्याज दरें पर्सनल लोन की तुलना में कम होती हैं.
06:14 PM IST