पोर्टफोलियो पर बांधें नुकसान से सुरक्षा का धागा, टैक्स सेविंग्स से लेकर रिटायरमेंट के टेंशन से मिलेगी मुक्ति
Money Guru: रक्षाबंधन पर अपने पोर्टफोलियो की करें नुकसान से सुरक्षा. इसके लिए जानते हैं कि पोर्टफोलियो बनाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Money Guru: पोर्टफोलियो में मुनाफा तो सभी चाहते हैं, लेकिन पोर्टफिलियो बनाते समय क्या आप इसे नुकसान से बचाने के लिए तैयारी करते हैं. आज रक्षाबंधन के अवसर पर जानेंगे कि पोर्टफोलियो में किन चीजों से रक्षा करके आप अपने पोर्टफोलियो पर बांध सकते हैं मुनाफे का धागा. इसके साथ ही समझेंगे कि कैसे आप अपने फाइनेंशियल बॉन्ड को मजबूत कर सकते हैं. इसके लिए हमारे साथ होंगी LXME की फाउंडर प्रीति राठी और सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूजा भिंडे.
इमरजेंसी से रक्षा
इमरजेंसी फंड जरूरत के समय काम आएगा
6-9 महीने के खर्चों के बराबर फंड बनाएं
इमरजेंसी फंड में रिटर्न से ज्यादा लिक्विडिटी जरूरी
डेट फंड की लिक्विड कैटेगरी में निवेश करें
हेल्थ इमरजेंसी से रक्षा
LXME वीमेन एंड मनी पावर रिपोर्ट 2022
58% महिलाओं के पास कोई हेल्थ बीमा नहीं
महिलाएं लाइफ इंश्योरेंस लेने में भी पीछे
अपने और परिवार के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें
महंगाई से रक्षा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इक्विटी फंड में निवेश करना जरूरी
लंबी अवधि में इक्विटी महंगाई को मात देगी
इक्विटी निवेश से पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का फायदा
5 साल से ज्यादा अवधि में डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड लें
पोर्टफोलियो का 'सुनहरा धागा'
मंदी और महंगाई में सोना में निवेश बेहतक
लक्ष्य और निवेश अवधि के आधार पर विकल्प तय करें
छोटी अवधि में गोल्ड ETF,गोल्ड फंड से बेहतर लिक्विडिटी
लंबी अवधि में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बेहतर विकल्प
सोने में निवेश पोर्टफोलियो के कुल एलोकेशन का 5-10% रखें
टैक्स की टेंशन से रक्षा
वित्त वर्ष की शुरुआत में ही टैक्स प्लानिंग करें
टैक्स में फायदा देने वाले विकल्प चुनें
सेक्शन 80 का पूरा फायदा लें
ELSS में निवेश,टैक्स बचत और निवेश का दोहरा फायदा
रिटायरमेंट की चिंता से रक्षा
LXME वीमेन एंड मनी पावर रिपोर्ट 2022
सिर्फ 2% महिलाएं रिटायरमेंट प्लानिंग करती हैं
रिटायरमेंट प्लानिंग कम उम्र में ही करें
जितना जल्दी हो निवेश शुरू करें
जल्दी निवेश से पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा
कैसे हो मजबूत पोर्टफोलियो?
छोटी अवधि (1-3 साल) में डेट फंड में निवेश करें
शॉर्ट टर्म डेट फंड,कॉरपोरेट बॉन्ड,CD सही
3-5 साल के लिए बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में निवेश करें
हेल्थ के लिए 15-25 लाख का इंश्योरेंस कवर खरीदें
टर्म इंश्योरेंस सालाना आय का 15-20 गुना खरीदें
अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करें
अनिश्चित बाजार में SIP/STP निवेश का अच्छा जरिया
फाइनेंशियल बॉन्ड-कैसे मजबूत करें?
रोजमर्रा की चर्चा में फाइनेंस को शामिल करें
पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें
अनिश्चित बाजार में निवेश नहीं रोकें
पोर्टफोलियो को नियमित रिव्यू करें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:28 PM IST