अपने महंगे Eye Glass को भी दे सकते हैं इंश्योरेंस कवर, क्या आप जानते हैं Eyewear Assure Cover के बारे में- चेक करें डीटेल्स
बहुत लोगों के लिए आईवियर एक जरुरी ऐक्सेसरी है. आज के समय में ये अब एक जरुरत के साथ एक स्टाइल स्टेटमेंट भी बन गया है.
चश्मा आजकल कई लोगों के जीवन का जरुरी हिस्सा बन गया है. क्योंकि ये लोगों के साफ विजन के लिए जरुरी है. आज के समय में बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास और बड़ों के लिए लंबे समय तक काम करने की वजह से आईवियर की डिमांड बढ़ी है. इसलिए आईवियर की कीमतों में इजाफा हुआ. बढ़ती मांग और बढ़ती कीमतों को देखते हुए महंगे चश्मे के डैमेज या चोरी की वजह से हुए नुकसान के लिए Eyewear Assure Cover की डिमांड बढ़ी है. ज्यादातर स्पेक्टेकल इंश्योरेंस प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं. आप 799 रुपए सालाना से शुरू होने वाले प्रीमियम पर स्पेक्टेकल इंश्योरेंस ले सकते हैं. इसमें 40,000 रुपए तक के एक्स्ट्रा बैनिफिट के साथ 15,000 तक का कवरेज ले सकते हैं. इसके लिए आप अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर को सिर्फ एक ई-मेल भेजकर या उनके ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके आसानी से अपने इंश्योरेंस के बैनिफिट का क्लेम कर सकते हैं. कुछ कंपनी आपको चश्मे के इंश्योरेंस के साथ 15,000 रुपए तक का कॉम्प्लीमेंट्री कवर भी देते हैं. ये कवर आपके आईवियर की मरम्मत या चेंज के लिए दिया जाता है. इसके लिए आप नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट आदि जैसे ऑनलाइन पेमेंट मोड का यूज करके अपने चश्मे के प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं.
स्पेक्टेकल इंश्योरेंस के तहत क्या कवर किया जाता है
नुकसान और डेमेज के लिए कवरेज
स्पेक्टेकल बीमा योजना आपके चश्मे के एक्सीडेंटल रुप से डेमेज होने की स्थिति में फाइनेंशियल कवरेज देती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चोरी होने की कंडीशन में कवर
स्पेक्टेकल बीमा आपके चश्मे की लूट, चोरी के कारण हुए फाइनेंशियल डैमेज पर कवर देता है.
आग, दंगा और हड़ताल से हुए नुकसान पर कवरेज
इस प्रकार का इंश्योरेंस दंगों, आग, हड़तालों आदि के कारण हुए नुकसान पर मिलता है. ऐसी स्थिति में ये फाइनेंशियल कवरेज देता है. ऐसे मामलों में इंश्योरेंस कंपनी आपके डैमेज्ड चश्मे की मरम्मत या रिप्लेसमेंट के खर्चों की भरपाई करता है.
एडिशनल कवरेज
इसके तहत कुछ एडिशनल कवरेज भी दिए जाते हैं. कुछ स्पेक्टेकल इंश्योरेंस स्कीम आपके सभी क्रेडिट और डेबिट कार्डों के खोने की स्थिति में बीमा प्रॅावाइडर को एक फोन कॉल के साथ ब्लॉक करने की सुविधा देती हैं. इसी के साथ ट्रैवलिंग के दौरान फंसे होने पर कुछ बीमाकर्ता भारत में 20,000 रुपए तक और विदेश में 40,000 रुपए तक की इमर्जेंसी फाइनेंशियल हेल्प देते हैं. आपका स्पेक्टेकल इंश्योरेंस वाहन के खराब होने, बैटरी जम्प या टायर फटने की स्थिति में इमर्जेंसी फाइनेंशियल हेल्प को रोड साइड भी प्रॅावाइड कराता है.
इसके अंतर्गत क्या शामिल नहीं है
कुछ एक्सपैंस ऐसे हैं जो स्पेक्टेकल इंश्योरेंस स्कीम के तहत कवर नहीं होते हैं. अगर आपका चश्मा एक साल से ज्यादा पुराना है. तो ये इस इंश्योरेंस से कवर नहीं होगा. इस स्कीम से वो चश्में को कवर होते हैं. जो इनवॅाइस पर खरीद की तारीख से एक साल से ज्यादा पुराने हैं. ऐसी बीमा योजनाएं नॅार्मल उपयोग के कारण आपके चश्मे को हुए नुकसान के लिए कवरेज नहीं देती हैं. स्पेक्टेकल इंश्योरेंस आपके आईवियर को गलत तरीके से यूज करने या लापरवाह उपयोग के कारण होने वाले नुकसान या डैमेज को भी कवर नहीं करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:56 AM IST