Income Tax 2023 New Slab: ₹7.5 लाख, ₹10 लाख, ₹15 लाख है आपकी इनकम तो अब कितना लगेगा टैक्स? समझें पूरा गणित
Income Tax new slab AY2023-24: टैक्स छूट दी और जमकर दी. लेकिन, नए टैक्स रिजीम में ये छूट मिली. पुरानी टैक्स व्यवस्था में स्थिति जस की तस बनी रही. कई साल बाद ऐसा मौका आया जब सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया. अब ये तोहफा आपके कितने काम का है, ये जानना जरूरी है.
Income Tax new slab AY2023-24: बजट और मिडिल क्लास.. ये दो ऐसे शब्द हैं, जिनकी चर्चा हर साल और हर बार होती है. बजट 2023 से पहले सबसे ज्यादा मांग यही थी कि इस क्लास को वित्त मंत्री खुश करें. और वित्त मंत्री कुछ हद तक ये किया भी. टैक्स छूट दी और जमकर दी. लेकिन, नए टैक्स रिजीम में ये छूट मिली. पुरानी टैक्स व्यवस्था में स्थिति जस की तस बनी रही. कई साल बाद ऐसा मौका आया जब सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया. अब ये तोहफा आपके कितने काम का है, ये जानना जरूरी है. इसलिए यहां हम समझेंगे कि अगर आपकी कमाई 15 लाख रुपए है तो आपको कितना टैक्स चुकाना होगा.
7 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मौजूदा सिस्टम को न छेड़ते हुए नया इनकम टैक्स स्लैब दिया. ये स्लैब नए टैक्स रिजीम में दिया गया. पहले समझते हैं कि वित्त मंत्री ने क्या बदलाव किया है. नया इनकम टैक्स स्लैब (New Income Tax Slab) में सालाना 7 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है. मतलब अगर आपकी सालाना कमाई 7 लाख रुपए है तो आपको रिबेट के साथ कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी.
New Tax Slab में क्या है?
Income Tax के नए स्लैब पर नजर डालें...
- 0 से 3 लाख रुपए- 0% टैक्स
- 3 से 6 लाख रुपए तक- 5% टैक्स
- 6 से 9 लाख रुपए तक- 10% टैक्स
- 9 से 12 लाख रुपए तक- 15% टैक्स
- 12 से 15 लाख रुपए तक- 20% टैक्स
- 15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30% टैक्स
बेसिक टैक्स छूट की लिमिट बढ़ी, स्टैंडर्ड डिडक्शन
TRENDING NOW
न्यू टैक्स रिजीम में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट (Tax free limit) 3 लाख रुपए कर दी गई है. पहले 2.5 लाख रुपए की इनकम तक कोई टैक्स नहीं था. वहीं, अब 6 टैक्स स्लैब की जगह अब 5 टैक्स स्लैब होंगे. जिसमें 5 लाख रुपए के बजाए रिबेट के साथ 7 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री होगी. इसके अलावा, न्यू टैक्स रिजीम में 15.5 लाख रुपए की इनकम वालों को स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी फायदा मिलेगा, ये 52,500 रुपए होगा.
7 लाख रुपए से नीचे इनकम तो टैक्स नहीं, पर 7.50 लाख रुपए पर कितना टैक्स?
अगर इनकम 7 लाख रुपए से नीचे है तो कोई टैक्स नहीं देना होगा. आपको रिबेट के साथ छूट मिल जाएगी. लेकिन, अगर आपकी इनकम 7 लाख 50 हजार है, तो ऐसा नहीं है कि आपकी सात लाख की कमाई पर टैक्स नहीं लगेगा. बल्कि टैक्स का कैलकुलेशन ऐसे होगा.
- 0 से 3 लाख रुपए पर- 0
- 3 से 6 लाख रुपए पर 5% = 15 हजार रुपए
- 6 से 7.50 लाख रुपए पर 10% = 15 हजार रुपए
- कुल टैक्स: 30 हजार रुपए (+सेस लगेगा)
10 लाख रुपए की कमाई पर नए स्लैब से कितना टैक्स?
- 0 से 3 लाख रुपए तक = 0
- 3 से 6 लाख रुपए तक 5% = 15,000 रुपए
- 6 से 9 लाख रुपए तक 10% = 30,000 रुपए
- 9 से 12 लाख रुपए तक 15% = 15,000 रुपए
- कुल टैक्स- 60,000 रुपए टैक्स + सेस
- ओल्ड टैक्स रिजीम में 10 लाख रुपए की कमाई पर 75 हजार रुपए का टैक्स बनता था. जबकि नए टैक्स रिजीम के नए स्ट्रक्चर में 60 हजार रुपए टैक्स देना होगा.
15 लाख पर ओल्ड टैक्स रिजीम से कितना टैक्स?
- 0 से ढाई लाख रुपए तक = 0
- 2.5 से 5 लाख रुपए तक 5% = 12,500 रुपए
- 5 से 7.5 लाख रुपए तक 10% = 25,000 रुपए
- 7.5 से 10 लाख रुपए तक 15% = 37,500 रुपए
- 10 से 12 लाख रुपए तक 20% = 50,000 रुपए
- 12 से 15 लाख रुपए तक 25% = 62,500 रुपए
- कुल टैक्स- 1,87,500 रुपए
15 लाख पर नई व्यवस्था से कितना टैक्स
- 0 से 3 लाख रुपए तक = 0
- 3 से 6 लाख रुपए तक 5% = 15,000 रुपए
- 6 से 9 लाख रुपए तक 10% = 30,000 रुपए
- 9 से 12 लाख रुपए तक 15% = 45,000 रुपए
- 12 से 15 लाख रुपए तक 20% = 60,000 रुपए
- कुल टैक्स- 1,50,000 रुपए
- 15 लाख पर नए टैक्स व्यवस्था के तहत 37 हजार 500 रुपए का फायदा मिलेगा.
07:17 PM IST