15 साल में 1 करोड़- पैसा कमाने का ये फॉर्मूला सीख गए तो लोग पूछेंगे- ये कैसे किया? 73 लाख रुपए तो सिर्फ ब्याज से कमाएंगे
crorepati formula: 15X15X15 का मैजिक बहुत काम आता है. पैसों को बढ़ाने का शानदार तरीका है. ये रूल पैसे को 3 पार्ट में डिवाइड करता है. निवेश, अवधि और ब्याज. मतलब 15 हजार, 15 साल के लिए, 15% ब्याज पर.
crorepati formula: पैसा कमा तो लिया लेकिन उसे बढ़ाएं कैसे? कैसे करें अपने रुपयों का मैनेजमेंट? शुरुआत कहां से करें? लेकिन, एक ऐसा फॉर्मूला है, जो आपकी सारी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन देता है. 15X15X15 का मैजिक बहुत काम आता है. पैसों को बढ़ाने का शानदार तरीका है. ये रूल पैसे को 3 पार्ट में डिवाइड करता है. निवेश, अवधि और ब्याज. मतलब 15 हजार, 15 साल के लिए, 15% ब्याज पर. इस फॉर्मूले से निवेश की शुरुआत करेंगे तो करोड़पति (crorepati) बन सकते हैं. लेकिन, इसके पीछे भी एक फॉर्मूला काम करता है. वो है कम्पाउंडिंग (compound interest investment) का फॉर्मूला. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग (Power of compounding) का फॉर्मूला यही सिखाता है कि निवेश हो तो लंबा हो.
क्या है पावर ऑफ कम्पाउंडिंग?
- मूल निवेश पर ब्याज
- दोनों रकम पर फिर से ब्याज का फायदा
- निवेश+ ब्याज+ ब्याज+ ब्याज= कम्पाउंडिंग
कैसे बनेगा 15x15x15 से पैसा?
निवेश - 15,000 रुपए (₹15,000 monthly investment)
अवधि - 15 साल
ब्याज - 15 फीसदी
कॉर्पस - 15 साल के बाद 1 करोड़ रुपए
कुल निवेश - 27 लाख रुपए
कम्पाउंडिंग - 73 लाख ब्याज से कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
₹15,000 नहीं ₹10 हजार से 1 करोड़ कब बनेंगे?
अगर म्यूचुअल फंड के साथ मंथली SIP (monthly SIP for 1 crore) करते हैं. इसकी शुरुआत 10 हजार रुपए से करें. आमतौर पर म्यूचुअल फंड में रिटर्न 12 फीसदी तक मिल सकता है. यहां आपको 20 तक के लिए निवेश करना होगा. 20 साल में आपका कुल निवेश 24 लाख रुपए होगा. लेकिन, इस पर जो ब्याज मिलेगा वो 74.93 हजार रुपए होगा. मतलब यहां पावर ऑफ कम्पाउंडिंग (compound interest investment) ने काम किया. SIP की कुल वैल्यू 98.93 लाख रुपए रुपए पहुंच जाएगी. कुल 74.93 लाख रुपए का सिर्फ ब्याज आपने कमाया.
ब्याज पर ब्याज से बढ़ी कमाई
इसे ऐसे समझ सकते हैं कि कहीं निवेश करने पर आपकी जो कमाई होती है, उसे भी फिर से निवेश करना कंपाउंडिंग होता है. इसमें आपको मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. कंपाउंडिंग आपके निवेश को बढ़ाने में जहां बड़ा जरिया है.
नोट: ऊपर दी गई कैलकुलेशन एक अनुमान के तौर पर बनाई गई है. किसी भी तरह के निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें.
12:37 PM IST