₹72,000 करें निवेश और कमाएं 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए, SIP का चलेगा मैजिक, PPF भी नहीं दे पाएगा इतना रिटर्न
How to become crorepati- फाइनेंशियल प्लानर बताते हैं कि रोजाना 200 रुपए यानि एक महीने में 6000 का निवेश काफी है. एक साल के लिए यही आंकड़ा देखें तो 72,000 रुपए बैठता है. अब अगर यही 72000 रुपए कहीं निवेश किए जाएं तो...
सही जगह निवेश और सही टाइम पर निवेश बहुत जरूरी है.
सही जगह निवेश और सही टाइम पर निवेश बहुत जरूरी है.
How to become crorepati: पहला टारगेट लखपति और दूसरा करोड़पति, यही सपना शायद हर किसी होता है. लेकिन, हकीकत वो ही बना पाता है जो करते हैं स्मार्ट इन्वेस्टिंग. सही जगह निवेश और सही टाइम पर निवेश बहुत जरूरी है. साथ ही ये समझना भी जरूरी है कि जो पैसा इधर-उधर खर्च हो रहा है, अगर उसे सही जगह निवेश किया तो अपने लक्ष्य समय से पूरे हो जाएंगे. इसके लिए कई पारंपरिक टूल्स हैं तो बाजार के जोखिमों के अधीन मिलने वाले टूल्स भी हैं, जो लंबे समय में बढ़िया रिटर्न देते हैं. अगर फाइनेंशियल प्लानर की बात सुने तो अंदाजा लग सकता है कि आप कितना बड़ा बैंक बैलेंस तैयार कर सकते हैं.
200 रुपए रोज बचाए तो कितना और कैसे बनेगा पैसा?
फाइनेंशियल प्लानर बताते हैं कि रोजाना 200 रुपए यानि एक महीने में 6000 का निवेश काफी है. एक साल के लिए यही आंकड़ा देखें तो 72,000 रुपए बैठता है. अब अगर यही 72000 रुपए कहीं निवेश किए जाएं तो... पहले समझिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और दूसरा SIP Mutual Funds.
15 साल के लिए PPF में निवेश
एक कंजर्वेटिव इनवेस्टर अपने पैसे को पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसे सरकारी गारंटी वाले इंस्ट्रूमेंट में लगाता है. इसकी खासियत है- निवेश किया गया पैसा- उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम टैक्स फ्री है. अगर आप 6000 रुपए हर महीने PPF में निवेश करते हैं तो सालभर में आपका निवेश होगा 72,000 रुपए. नियमित तौर पर निवेश करते हुए 15 साल की अवधि में ये रकम 19 लाख 52 हजार 740 रुपए होगी. 15 साल PPF की न्यूनतम मैच्योरिटी लिमिट है.
20 साल PPF में निवेश करें तो...
TRENDING NOW
PPF में 20 साल तक ये रकम जमा करते रहते हैं तो यह रकम 31 लाख 95 हजार 978 लाख रुपए होगी. अब इसे 5 साल और बढ़ा दें तो यह 49 लाख 47 हजार 847 रुपए मिलेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि PPF एक सुरक्षित निवेश है. लेकिन, इसकी ब्याज दर हर तीन महीने पर तय होती हैं. यहां हमने मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी के हिसाब से ही गणना की है.
6000 रुपए महीने SIP म्यूचुअल फंड्स में निवेश करें
अपने पैसे को हर महीने 25 साल तक म्यूचुअल फंड्स SIP में जमा करते हैं तो आपके निवेश की वैल्यू 80 लाख 27 हजार 342 रुपए हो जाती है. यहां 10 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है. अब इसे 30 साल तक बढ़ा दें तो आपको मिलने वाला रिटर्न 1 करोड़ 36 लाख 75 हजार 952 रुपए होगा.
कैसे मिलेंगे 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए?
एक्सपर्ट्स 10 फीसदी रिटर्न को बेहद सामान्य और कंजर्वेटिव मानते हैं. डाइवर्सिफाइड फंड्स में 12 फीसदी रिटर्न मिलना सामान्य बात है. इस दर के हिसाब से 25 साल में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपए होगी और 30 साल में यह पैसा बढ़कर 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए होगा.
04:54 PM IST