अगस्त में GST कलेक्शन में आया 11% उछाल, जानें सरकार के खजाने में कितने लाख करोड़ आए
GST Collection in August 2023: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रेवेन्यू अगस्त 2023 में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ा है. सरकार के खजाने में कुल 159069 करोड़ रुपए आए.
GST Collection in August 2023: अगस्त महीने के लिए GST Collection का डेटा आ गया है. सरकारी खजाने में कुल 159069 करोड़ रुपए आए. एक साल पहले अगस्त महीने में सरकार के खजाने में कुल 143612 करोड़ रुपए आए थे. सालाना आधार पर इसमें 11 फीसदी की तेजी आई है. जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 165105 करोड़ रुपए रहा था.
CGST, SGST और IGST से कितने-कितने आए?
अगस्त महीने में CGST के रूप में 28328 करोड़ रुपए, SGST के रूप में 35794 करोड़ रुपए और IGST के रूप में 83251 करोड़ रुपए आए. सेस के रूप में कुल 11695 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया गया. सरकार ने अगस्त में CGST के रूप में 37581 करोड़ रुपए, SGST के रूप में 31408 करोड़ रुपए का सेटलमेंट IGST से किया.
₹1,59,069 crore gross #GST revenue collected for August 2023; records 11% Year-on-Year growth.
— CBIC (@cbic_india) September 1, 2023
Revenues from domestic transactions (including import of services) are 14% higher Year-on-Year.
Read more ➡️ https://t.co/ZoWlxZDaUl pic.twitter.com/tquANqeo1w
रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने बताया कि मोटे तौर पर जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं. इस 11 फीसदी की वृद्धि के साथ मोटे तौर पर कलेक्शन करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये होगा. रेवेन्यू सेक्रेटरी अगस्त के लिए अनुमानित जीएसटी रेवेन्यू पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. मल्होत्रा ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक ग्रोथ रेट (GST) 7.8 फीसदी थी. उन्होंने कहा, ‘‘जून तिमाही में जीएसटी राजस्व 11 फीसदी से अधिक बढ़ा है. इसका मतलब है कि टैक्स-जीडीपी रेश्ये 1.3 से ज्यादा है.
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
मल्होत्रा ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन नॉमिनल GDP से ज्यादा बढ़ गया है और यह टैक्स रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं होने के बावजूद है. इसका कारण बेहतर कम्प्लायंस और बेहतर टैक्स कलेक्शन क्षमता है.टैक्स चोरी कम हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:14 PM IST